Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

मैं मुर्गी और बकरी चोर...फिर भी पड़ती है IT की रेड, आजम का छलका दर्द

हमें फॉलो करें मैं मुर्गी और बकरी चोर...फिर भी पड़ती है IT की रेड, आजम का छलका दर्द
लखनऊ/नई दिल्ली , सोमवार, 18 सितम्बर 2023 (21:38 IST)
SP leader Azam Khan News: उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान ने कहा कि मैं मुर्गी चोर हूं... बकरी चोर हूं... भैंस चोर हूं... फिर भी मेरे ‍घर आईटी की रेड पड़ती है। मुझे पर दफाएं डकैती की लगाई जाती हैं। इस मामले को सपा सांसद हसन ने संसद में उठाया है। 
 
मीडिया से चर्चा करते हुए आजम खान ने बड़े ही दर्दभरे अंदाज में कहा कि मेरे खिलाफ एक ऐसा भी मुकदमा है, जब मैं मंत्री था और मेरी पत्नी एसोसिएट प्रोफेसर थीं, उस दौरान हम पर शराब दुकान से 16 हजार 900 रुपए लूटने का आरोप लगा था। लोकसभा चुनाव में प्रचार से जुड़े सवाल पर आजम ने कहा- मेरे 2 आंसू गिर जाएंगे, लोग पहचान लेंगे। मेरी खामोशी ही मेरी जुबान है। पता नहीं 2024 में कहा होऊंगा। बहारें मुझको ढूंढेंगी न जाने मैं कहां होऊंगा। 
 
आईटी रेड पर आजम खान ने कहा कि उन्होंने बहुत पहले ही कहा था कि एक फकीर के यहां क्या मिलेगा? पहले दिन से ही सब ने कहा था कि कुछ नहीं मिलेगा। आजम ने कहा कि मेरे छोटे बेटे के पास 9000 और बड़े बेटे के पास 2000 और मेरे पास साढ़े तीन हजार रुपए मिले थे। पत्नी तंजीम फातिमा के पास करीब 4.5 लाख रुपए के जेवर थे।
 
गाजियाबाद में एकता कौशिक के घर पर हुई आईटी छापे पर खान ने कहा कि उसका गुनाह सिर्फ यही है कि वह मेरी बेटी है। एकता कौशिक ने मेरी पत्नी की इतनी सेवा की है जितनी अपनी औलाद भी नहीं करती। (एजेंसी/वेबदुनिया)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गुजरात में बारिश का कहर, 11000 से ज्यादा को सुरक्षित स्थानों पर भेजा