मोदी के मंत्री बोले- PoK हमारा है, उसे हम लेकर रहेंगे

Webdunia
बुधवार, 30 अक्टूबर 2019 (19:48 IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (पीओके) भारत का हिस्सा है और भारत उसे नियंत्रण में लेगा।
 
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री सिंह ने यूरोपीय संघ प्रतिनिधिमंडल की कश्मीर यात्रा को लेकर विपक्ष द्वारा सरकार की आलोचना किए जाने को निरर्थक करार दिया।
 
उन्होंने एसोचैम द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में एक सवाल के उत्तर में कहा कि उस (PoK) पर कब्जे की क्या जरूरत है। पीओके हमारा है। हम उसे नियंत्रण में ले लेंगे...।
 
सिंह की यह टिप्पणी केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह की उस टिप्पणी के एक सप्ताह बाद आई है जिसमें उन्होंने कहा था कि वह दिन दूर नहीं जब पीओके में तिरंगा फहराना संभव होगा।
 
सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत की हाल की टिप्पणी कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर ‘आतंकवादियों द्वारा नियंत्रित’ है, उन्होंने कहा कि यही संसद में भी कहा गया है।
 
जनरल रावत ने शुक्रवार को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को पड़ोसी देश का ‘आतंकवादियों के नियंत्रण’ वाला हिस्सा बताया था और इसे भारत द्वारा जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त करने के भारत के निर्णय की इस्लामाबाद द्वारा कड़ी आलोचना किए जाने से जोड़ने का प्रयास किया था।
 
विपक्ष का काम सिर्फ विरोध : यूरोपीय संघ की कश्मीर यात्रा को लेकर विपक्ष द्वारा सरकार की आलोचना किए जाने पर सिंह ने कहा कि विपक्ष विरोध के अलावा कुछ भी नहीं करता।
 
वे किसी भी चीज पर बोल सकते हैं। उन्हें टिप्पणी करने दीजिए। कांग्रेस ने यूरोपीय संघ के सांसदों को कश्मीर की यात्रा की इजाजत देने और भारतीय सांसदों को इससे इंकार करने को लेकर मंगलवार को सरकार पर निशाना साधा था था और इसे ‘राष्ट्रीय शर्म’ करार दिया था।
 
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा था कि भाजपा का राष्ट्रवाद अजीब है, यूरोपीय संघ के सांसदों को यात्रा करने और कश्मीर में हस्तक्षेप की इजाजत दी जाती है जबकि भारतीय सांसदों को हवाई अड्डे से वापस भेज दिया जाता है।
 
ALSO READ: पाक सेना ने LoC पर बरसाए गोले, जवाब में भारतीय तोपखानों ने उस पार मचाई भारी तबाही
 
370 आंतरिक मामला : जम्मू-कश्मीर की यात्रा करने वाले यूरोपीय संघ के सांसदों ने बुधवार को अनुच्छेद 370 को भारत का आंतरिक मामला करार दिया था और कहा था कि वे आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में देश के साथ हैं।
 
सांसदों के दल ने घाटी के अपने दो दिवसीय दौरे के आखिरी दिन संवाददाता सम्मेलन किया था और पश्चिम बंगाल के श्रमिकों की आतंकवादियों द्वारा हत्या किए जाने की निंदा की थी। (Photo courtesy : ddnews)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: इस्तीफा देंगे एकनाथ शिंदे, आज हो सकता है नए महाराष्‍ट्र CM के नाम का ऐलान

महाराष्‍ट्र में सीएम पर सस्पेंस बरकरार, एकनाथ शिंदे की समर्थकों से अपील

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

दुष्कर्म और कई राज्‍यों में की हत्‍या, 1 दर्जन से ज्‍यादा केस दर्ज, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

अगला लेख
More