Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

विपक्षी नेताओं को अफगानिस्तान की स्थिति से अवगत कराएगा विदेश मंत्रालय

हमें फॉलो करें विपक्षी नेताओं को अफगानिस्तान की स्थिति से अवगत कराएगा विदेश मंत्रालय
, सोमवार, 23 अगस्त 2021 (15:09 IST)
नई दिल्ली। विदेश मंत्रालय संसद में विपक्षी दलों के नेताओं को अफगानिस्तान के हालात और वहां से भारतीय नागरिकों को वापस लाने तथा भारतीय हितों की रक्षा से संबंधित जानकारी देगा। विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने सोमवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी इस बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

 
उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान के घटनाक्रम के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विदेश मंत्रालय को निर्देश दिया है कि वह विपक्षी दलों के सदन में नेताओं को इस बारे में जानकारी दें। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी इस संबंध में आगे की जानकारी देंगे। उल्लेखनीय है कि अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद से घटनाक्रम तेजी से बदला है और भारत पिछले कुछ दिनों से अपने राजनयिकों सहित वहां फंसे नागरिकों को निकाल रहा है। विपक्ष ने सरकार से इस बारे में स्थिति को स्पष्ट करने की मांग की है।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अमित शाह बोले, कल्‍याण सिंह के निधन से दबे, कुचले और पिछड़ों ने अपना एक हितचिंतक गंवाया