Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

नए वर्ष पर दिल्ली लिपटी घने कोहरे की चादर में

हमें फॉलो करें नए वर्ष पर दिल्ली लिपटी घने कोहरे की चादर में
, सोमवार, 1 जनवरी 2018 (09:11 IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में लोगों ने सोमवार को नए वर्ष का स्वागत घने कोहरे के बीच किया। हालांकि दिन चढ़ने के साथ धुंध की चादर कहीं कहीं छटने लगी। तापमान 5.6 आंका गया है। खराब दृश्यता के कारण रेल और हवाई सेवाओं पर गहरा प्रभाव पड़ा।
 
कोहरे का आलम यह रहा कि सड़कों पर वाहन रेंगते दिखाई दिए. गाड़ी चलाने वाले लोगों का कहना है कि वह केवल सड़क संकेतों के आधार पर ड्राइविंग कर रहे है. ऐसे में गति धीमी रखना ही समझदारी है. दिल्ली में विजिबिलिटी शून्य हो गई है. कई इलाके ऐसे हैं जहां विजिबिलिटी शून्य है। दिल्ली एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी 50 मीटर बताई गई है।
 
दिल्ली और आसपास में कोहरे का असर रेल और वायु मार्ग पर भी पड़ा है। कोहरे की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट से सभी इंटरनेशनल और घरेलू उड़ानों को रद्द कर दिया गया है। वहीं रेलमार्ग की बात करें तो कोहरे की वजह से दिल्ली आने वाली 56 ट्रेने देरी से चल रही है. दिल्ली आने वाली 15 ट्रेनें रद्द की गई हैं। 20 ट्रेनों का समय बदला गया है। मौसम विभाग का कहना है कि कल यानि 2 जनवरी को भी इसी तरह के कोहरे का अनुमान है। 
 
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार गहरे धुंध और रनवे पर दृश्यता के बेहद खराब स्तर की वजह से करीब 20 उड़ानों को रद्द करना पड़ा, 150 से अधिक उड़ानों में देरी हुई और लगभग 50 विमानों के मार्ग में परिवर्तन किया गया। कोहरे से रेल सेवाएं भी अप्रभावित नहीं रहीं।
 
घने कोहरे के बावजूद नव वर्ष के अवसर पर कहीं- कहीं मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गयी। कम दृश्यता की वजह से सड़कों पर वाहन रेंग रहे थे। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अटल पेंशन योजना के धारकों के लिए जरूरी खबर...