Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

राजकोषीय घाटा जुलाई में ही वार्षिक बजट अनुमान के पार हुआ

हमें फॉलो करें राजकोषीय घाटा जुलाई में ही वार्षिक बजट अनुमान के पार हुआ
, सोमवार, 31 अगस्त 2020 (20:20 IST)
नई दिल्ली। केन्द्र सरकार का राजकोषीय घाटा लॉकडाउन के कारण कमजोर राजस्व संग्रह के चलते वित्त वर्ष के शुरुआती 4 महीनों (अप्रैल-जुलाई) में ही पूरे साल के बजट अनुमान को पार कर गया है।महालेखा नियंत्रक (सीजीए) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से जुलाई के दौरान राजकोषीय घाटा इसके वार्षिक अनुमान की तुलना में 103.1 प्रतिशत यानी 8,21,349 करोड़ रुपए तक पहुंच गया।

एक साल पहले इन्हीं चार माह की अवधि में यह वार्षिक बजट अनुमान का 77.8 प्रतिशत रहा था।सरकार का राजकोषीय घाटा उसके कुल खर्च और राजस्व के बीच का अंतर होता है। पिछले साल अक्ट्रबर में यह वार्षिक लक्ष्य से ऊपर निकल गया था।

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश वित्त वर्ष 2020-21 के बजट में राजकोषीय घाटे के 7.96 लाख करोड़ रुपए यानी सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 3.5 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया है।कोरोनावायरस महामारी के फैलने से उत्पन्न स्थिति को देखते हुए इन आंकड़ों को संशोधित करना पड़ा। कोरानावायरस की वजह से लागू किए गए लॉकडाउन के कारण आर्थिक गतिविधियों में काफी व्यवधान खड़ा हुआ।
ALSO READ: बड़ी खबर: मध्यप्रदेश में रविवार का लॉकडाउन खत्म,Unlock-4 की गाइडलाइंस जारी
केन्द्र सरकार ने 25 मार्च 2020 से पूरे देश में लॉकडाउन लागू किया था ताकि कोविड-19 के प्रसार पर अंकुश लगाया जा सके। इसके बाद मई से धीरे-धीरे लॉकडाउन में ढील दी जाने लगी।

पिछले वित्त वर्ष 2019-20 में राजकोषीय घाटा देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के मुकाबले सात साल के उच्च स्तर 4.6 प्रतिशत पर पहुंच गया। वर्ष के दौरान राजस्व प्राप्ति कमजोर रही जो कि मार्च आते-आते और कमजोर पड़ गई।
ALSO READ: दिल्ली में बढ़े Corona मामले, नहीं हो रहा सुरक्षा नियमों का पालन
महालेखा नियंत्रक के आंकड़ों के मुताबिक चालू वित्त वर्ष के शुरुआती चार माह के दौरान सरकार की राजस्व प्राप्ति 2,27,402 करोड़ रुपए रही। यह राशि वर्ष के बजट के वार्षिक लक्ष्य का 11.3 प्रतिशत है। पिछले साल इसी अवधि में कुल राजस्व प्राप्ति बजट अनुमान का 19.5 प्रतिशत रही थी।

अप्रैल से जुलाई के दौरान कर राजस्व 2,02,788 करोड़ रुपए यानी बजट अनुमान का 12.4 प्रतिशत रहा जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह बजट अनुमान का 20.5 प्रतिशत रहा था। आलोच्य अवधि में सरकार की कुल प्राप्ति 2,32,860 करोड़ रुपए रही जो कि बजट अनुमान का 10.4 प्रतिशत रही। सरकार ने बजट में वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान कुल 22.45 लाख करोड़ रुपए की प्राप्ति का अनुमान लगाया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL-13 : रैना के रवैये CSK के टीम मालिक नाखुश, गंवाने पड़ेंगे 11 करोड़ रुपए