Rakesh Tikait statement regarding CISF constable Kulwinder Kaur : भाजपा की नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर 'थप्पड़' मारने की घटना पर अब किसान नेता राकेश टिकैत की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। टिकैत ने सोशल मीडिया पर एक बयान में कहा कि हम सब उस परिवार और बेटी के साथ हैं। कंगना के साथ जो हुआ, वह एक बहस थी। लड़की को लेकर जो बताते हैं कि उसने थप्पड़ मारा है, उसने थप्पड़ नहीं मारा है। इस बीच, कांस्टेबल कुलविंदर कौर पर एफआईआर दर्ज हो गई है।
खबरों के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी की नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर 'थप्पड़' मारने की घटना पर किसान नेता राकेश टिकैत का बयान भी सामने आ गया है। टिकैत ने वीडियो मैसेज जारी करते हुए कहा, चंडीगढ़ का मामला हाईलाइट चल रहा है। एयरपोर्ट पर जो सांसद कंगना रनौत के साथ मामला हुआ वह एक बहस थी। लड़की जिसने थप्पड़ मारा कहा जा रहा है, उसने थप्पड़ नहीं मारा है, केवल बहस हुई।
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा, जो किसान आंदोलन चल रहा था, उसे लेकर कंगना ने कहा था कि महिलाएं जो इस आंदोलन में आती हैं वह 100-100 रुपए लेकर आती हैं। इस बयान से महिला गार्ड आहत थी। हम सब उस परिवार और बेटी के साथ हैं।
टिकैत ने कहा, जितनी उससे गलती हुई, वो धारा लगा दो उस पर, लेकिन उसे सस्पेंड करना, नौकरी से बर्खास्त करना। उसकी जांच करो कि ये हादसे क्यों हो रहे हैं। क्या फोर्स के लोग तंग नहीं हैं। जय जवान, जय किसान का नारा देश में लगता है, जो फौज में बच्चे हैं, वे भी अपने ही परिवार से हैं।
गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी की सांसद कंगना रनौत ने गुरुवार को दावा किया कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक सुरक्षाकर्मी ने उन्हें थप्पड़ मारा। यह हादसा सिक्योरिटी चेक के दौरान हुआ। कंगना रनौत ने कहा, मैंने उनसे (सुरक्षाकर्मी) ऐसा करने की वजह पूछी तो उन्होंने कहा कि वो किसान आंदोलन का समर्थन करती हैं।
Edited By : Chetan Gour