नई दिल्ली। वैश्विक आतंकवाद वित्त पोषण निगरानी संस्था एफएटीएफ (FATF) ने शुक्रवार को पाकिस्तान को 'ग्रे सूची' में ही रखे रहने का फैसला किया और उसे चेतावनी दी कि अगर वह लश्कर ए तैयबा और जैश ए मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों को धन देना बंद नहीं करता है तो उसे कड़ी कार्रवाई का सामना करना होगा।
सूत्रों ने यह जानकारी दी। पेरिस में वित्तीय कार्रवाई कार्यबल (एफएटीएफ) के चल रहे पूर्ण सत्र में यह फैसला किया गया। एक सूत्र ने बताया कि एफएटीएफ ने पाकिस्तान को 'ग्रे सूची' में ही रखने का फैसला किया।
उसने कहा कि एफएटीएफ ने पाकिस्तान को यह चेतावनी भी दी कि अगर वह जून महीने तक पूरी कार्य योजना नहीं बनाता तो उसके कामकाज पर असर पड़ सकता है।