Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

‘आशा है फारुख अब्‍दुल्‍ला को भगवान श्रीराम मिल गए होंगे’

हमें फॉलो करें ‘आशा है फारुख अब्‍दुल्‍ला को भगवान श्रीराम मिल गए होंगे’

नवीन रांगियाल

, गुरुवार, 6 अगस्त 2020 (18:38 IST)
Photo social media
‘फारुख अब्‍दुल्‍ला ने गाया राम भजन, लोगों ने कहा अब उन्‍हें उनके राम मि‍ल गए होंगे’

‘आशा है फारुख अब्‍दुल्‍ला को भगवान श्रीराम मिल गए होंगे’ यह बात हम नहीं कह रहे, बल्‍कि यह पंक्‍त‍ि ट्विटर पर काफी पोस्‍ट की जा रही और पढी जा रही है। इसके साथ एक वीडि‍यो भी खूब पसंद किया जा रहा है।

इस वीडि‍यो में जम्‍मू कश्‍मीर के नेता फारुख अब्‍दुल्‍ला एक भजन गा रहे हैं और उनके सामने हजारों की संख्‍या में लोग बैठे हैं। सबसे दिलचस्‍प जो बात है वो यह है कि फारुख भगवान श्रीराम पर आधारि‍त एक भजन गा रहे हैं और उसके बोल कुछ इस प्रकार हैं...

राम, मेरे राम कब आओगे मोरे द्वार, मोरे राम, गली-गली ढूंढा, नहीं मिले मोहे राम, मोहे श्‍याम। मुरली मनोहर कि‍त गए मोरे श्‍याम, मोरे राम कब आओगे मोरी गली मोरे राम...
webdunia

दरअसल यह फारुख अब्‍दुल्‍ला का एक पुराना वीडि‍यो है, जिसमें वे यह राम भजन गा रहे हैं। जर्नलि‍स्‍ट आदित्‍य राज कौल ने इसे अपने अकांउट से ट्वीट किया है और कैप्‍शन लिखा है,

फारुख अब्‍दुल्‍ला भगवान राम को ढूंढ रहे थे, आशा है अब उनकी खोज पूरी हो गई होगी

इस वीडि‍यो पर हजारों लोग कमेंट और री-ट्वीट कर रहे हैं। इसके अलावा और भी कई अकांउट को इस वीडि‍यो को शेयर किया जा रहा है। दरअसल, 5 अगस्‍त को ही अयोध्‍या में रामजन्‍म भूमि का शि‍लान्‍यास किया गया। इसी संदर्भ में लोगों ने फारुख अब्‍दूल्‍ला का यह पुराना वीडियो शेयर किया है।

यूजर्स ने इस पर तरह-तरह की प्रति‍क्रि‍याएं दीं हैं। किसी ने कहा कि यह पुराना वीडि‍यो है तो किसी ने कहा कि‍ अब्‍दुल्‍ला नौटंकी के लिए जाने जाते हैं।

सुबोध कुमार सिंह ने लिखा अब फारुख खुश और संतुष्‍ट होंगे, तीन साल में राम मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा।
सेंडी राव ने लिखा अब्‍दुल्‍ला परिवार किसी जमाने में कश्‍मीरी पंडि‍त हुआ करता था।

रि‍द्द‍ि‍मा ने लिखा भगवान राम के प्रति फारूक अब्दुल्ला की भक्ति लुभावनी है। फारूक अब्दुल्ला राम और श्याम के रंग में गहरे डूबे हुए हैं। "मोर राम, काब आओगे मेरी गली... 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

15 अगस्त को लांच होगी Mahindra की नेक्स्ट जेनरेशन थार, ये होंगी खूबियां