Wrestlers Protest : बैरिकेड्स तोड़ पहलवानों के प्रदर्शन में शामिल हुए किसान, लगे- मोदी तेरी कब्र खुदेगी के नारे, विनेश फोगाट ने दी सफाई

Webdunia
सोमवार, 8 मई 2023 (21:03 IST)
नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ पहलवानों (wrestlers) के विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए सोमवार को किसानों ने पुलिस द्वारा लगाए गए अवरोधक (barricades) तोड़ दिए। हालांकि दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शन स्थल पर किसी अप्रिय घटना से इंकार किया है। इसी दौरान योगी तेरी कब्र खुदेगी और मोदी तेरी कब्र खुदेगी जैसे विवादित नारे भी लगे। हालांकि शाम होते-होते नाराज पहलवान विनेश फोगाट ने नारेबाजी पर सफाई दी।
 
घटना से संबंधित कथित वीडियो में किसान अवरोधकों पर चढ़ते और यहां तक ​​कि इनमें से कुछ को घसीटते तथा धकेलते हुए विरोध स्थल पर प्रवेश करने का प्रयास करते दिखते हैं। पुलिस उपायुक्त (नई दिल्ली) प्रणव तायल ने कहा कि यह घटना तब हुई जब कुछ किसान धरना स्थल पर पहुंचने की 'जल्दी' में थे।
<

पहलवानों के बुलावे पर जंतर-मंतर पहुंचे किसानों ने नारे लगाए- “मोदी तेरी कब्र खुदेगी..आज नहीं तो कल खुदेंगी” pic.twitter.com/9xoPmh1abR

— HIMMAT SINGH GURJAR -हिम्मत सिंह गुर्जर (@himmatsinghgur1) May 8, 2023 >
उन्होंने कहा कि किसानों को प्रदर्शन स्थल तक ले जाने के लिए अवरोधक हटा दिए गए थे और बैठक शांतिपूर्ण तरीके से हो रही है। पुलिस उपायुक्त ने एक ट्वीट में कहा कि किसानों के एक समूह को जंतर-मंतर तक ले जाया गया। वे धरना स्थल तक पहुंचने की जल्दी में थे और उनमें से कुछ अवरोधकों पर चढ़ गए जो नीचे गिर गए तथा उन्हें हटा दिया गया। पुलिसकर्मियों ने उनके प्रवेश की सुविधा के लिए अवरोधकों को एक तरफ कर दिया। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारी धरना स्थल पर पहुंच गए हैं और बैठक शांतिपूर्वक चल रही है।

क्या बोलीं विनेश फोगाट : पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने सफाई दी। बोलीं, 'हम बजरंग बली के भक्त हैं। कोई बैरिकेड नहीं तोड़ा गया। हमारे लोगों ने नारे भी नहीं लगाए हैं। कुछ असामाजिक तत्वों ने नारे लगाए थे। विनेश फोगाट ने आगे कहा, किसान यूनियन हमारे साथ है। (भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

दुष्कर्म और कई राज्‍यों में की हत्‍या, 1 दर्जन से ज्‍यादा केस दर्ज, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

Pakistan : इमरान के समर्थकों ने इस्लामाबाद की ओर निकाला मार्च, पीटीआई के शीर्ष नेताओं ने जेल में की मुलाकात

Maharashtra का मुख्यमंत्री चुनने में महायुति को आखिर क्यों हो रही है इतनी देरी

अगला लेख
More