Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

90000 करोड़ की लागत से बनेगा दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे, दूरी तय होगी सिर्फ 13 घंटे में

हमें फॉलो करें 90000 करोड़ की लागत से बनेगा दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे, दूरी तय होगी सिर्फ 13 घंटे में
, शुक्रवार, 8 मार्च 2019 (22:26 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली-मुंबई के बीच एक्सप्रेस-वे निर्माण की आधारशिला शुक्रवार को रखी गई। कुल 90,000 करोड़ रुपए की लागत वाली इस परियोजना के पूरा होने पर दिल्ली-मुंबई के बीच लगने वाला यात्रा समय 24 घंटे से घटकर 13 घंटे का रह जाएगा। केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज, अरुण जेटली और नितिन गडकरी ने इसके साथ कई और परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया।
 
दिल्ली और हरियाणा के बीच 9,000 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले द्वारका एक्सप्रेस-वे का भी शुक्रवार को शिलान्यास किया गया, साथ ही मंत्रियों ने 1,217 करोड़ रुपए की लागत से बनी जयपुर रिंगरोड का उद्घाटन भी किया।

वित्तमंत्री जेटली ने इस दौरान आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि द्वारका एक्सप्रेस-वे के एक बार पूरा हो जाने से पूरे क्षेत्र में औद्योगिक विकास के नए अवसर पैदा होंगे। यह एक्सप्रेस-वे सर्वांगीण विकास करेगा।
 
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री गडकरी ने कहा कि पिछले 5 साल में उनके मंत्रालय ने करीब 15 लाख करोड़ रुपए से अधिक का काम किया है। गडकरी ने कहा कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे देश का सबसे लंबा 1,320 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेस-वे होगा। यह दोनों शहरों के बीच मौजूदा समय में लगने वाले 24 घंटे के यात्रा समय को घटाकर 13 घंटे कर देगा।

गडकरी ने कहा कि इसका निर्माण 3 साल में पूरा कर लिया जाएगा। इसके निर्माण के दौरान 50 लाख मानव दिवस का रोजगार पैदा होगा।
 
यह एक्सप्रेस-वे अविकसित क्षेत्रों से गुजरेगा और इसके लिए करीब 15,000 हैक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। इसकी अनुमानित लागत 25,000 करोड़ रुपए है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के डिजिटल इंडिया दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए भू-अधिग्रहण और मुआवजे की राशि मालिकों के खाते में डिजिटल तरीके से डाली जाएगी।
 
दिल्ली-मुंबई देश का सबसे अधिक पर्यावरण अनुकूल एक्सप्रेस-वे होगा। इस पर 20 लाख से अधिक पेड़ और हर 500 मीटर पर वर्षा जल संरक्षण व्यवस्था की जाएगी। इस एक्सप्रेस-वे के 148.5 किलोमीटर खंड के काम का ठेका पहले ही दिया जा चुका है, 400 किलोमीटर का ठेका इस माह में दिया जाएगा और बाकी बचे 800 किलोमीटर खंड के ठेके अगले 6 महीनों में बांट दिए जाएंगे।
 
इसी तरह द्वारका एक्सप्रेस-वे 29 किलोमीटर लंबा होगा। इसका 18.9 किलोमीटर हिस्सा हरियाणा और 10.1 किलोमीटर दिल्ली में पड़ेगा। इसका निर्माण 4 हिस्सों में होगा। यह एक्सप्रेस-वे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को द्वारका के तरफ से सीधे जोड़ेगा। साथ ही द्वारका सेक्टर-25 में बन रहे प्रदर्शनी-सह-सम्मेलन केंद्र से भी सीधा जुड़ेगा। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विराट कोहली का 41वां शतक बेकार गया, ऑस्ट्रेलिया ने जीत से वनडे सीरीज में वापसी की