नई दिल्ली। केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को दिल्ली के शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले की जांच में बड़ा कदम उठाते हुए देश के कई राज्यों में 30 ज्यादा स्थानों पर छापेमारी की।
दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग से जुड़े मामले को टेकओवर करने के बाद ईडी ने आज सुबह कई जगह छापेमारी की। मीडिया खबरों के अनुसार, ये छापे आबकारी विभाग में फर्जीवाड़े को अंजाम देने वालों और बिचौलियों के यहां मारे जा रहे हैं।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र, पंजाब, उत्तर प्रदेश, सहित कई अन्य राज्यों के 30 से ज्यादा लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन को अंजाम दिया गया।
हालांकि ईडी ने फिलहाल दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के यहां छापा नहीं मारा है। शराब घोटाले से जुड़ी सीबीआई की एफआईआर में मनीष सिसोदिया कर भी नाम शामिल है।