Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

राज्यसभा की 24 सीटों के लिए 19 जून को कराए जाएंगे चुनाव : निर्वाचन आयोग

हमें फॉलो करें राज्यसभा की 24 सीटों के लिए 19 जून को कराए जाएंगे चुनाव : निर्वाचन आयोग
, सोमवार, 1 जून 2020 (23:25 IST)
नई दिल्ली। निर्वाचन आयोग (ईसी) ने सोमवार को ऐलान किया कि 10 प्रदेशों में राज्यसभा की 24 सीटों के लिए 19 जून को चुनाव कराए जाएंगे। इनमें से 18 सीटें वो हैं, जिनके लिए चुनाव कोरोना वायरस महामारी के कारण स्थगित कर दिए गए थे।
 
इन 18 सीटों में से 4-4 सीटें आंध्र प्रदेश और गुजरात से हैं। इसके अलावा झारखंड की 2 सीटें हैं जबकि मध्यप्रदेश और राजस्थान से 3-3 सीटें हैं। मणिपुर और मेघालय की 1-1 सीट के लिए भी चुनाव होंगे।
 
इसके साथ आयोग ने यह भी कहा कि 19 जून को कर्नाटक, अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम में कुल 6 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव कराए जाएंगे। कर्नाटक में 4 और अरुणाचल प्रदेश एवं मिजोरम में 1-1 सीट के लिए चुनाव होगा।

कर्नाटक से जिन 4 सदस्यों का कार्यकाल 25 जून को खत्म हो रहा है, उनमें जनता दल (सेक्युलर) के कुपेंद्र रेड्डी, भाजपा के प्रभात कोरे और कांग्रेस के एमवी राजीव गौड़ा एवं बीके हरिप्रसाद शामिल हैं। 
 
आयोग के मुताबिक, इन सभी 24 सीटों पर मतों की गिनती 19 जून शाम को होगी। गत मार्च महीने में 18 सीटों के लिए चुनावों के स्थगन की घोषणा करते हुए आयोग ने स्पष्ट किया था कि इन सीटों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने समेत पूरी हुई सभी प्रक्रियाएं वैध रहेंगी।
 
निर्वाचन आयोग ने कोरोना वायरस के खतरे का हवाला देते हुए चुनाव स्थगित कर दिया था और कहा था कि इन सीटों के लिए चुनाव पर फैसला हालात की समीक्षा के बाद किया जाएगा। 6 राज्यों से 17 सदस्यों का कार्यकाल 9 अप्रैल को पूरा हुआ, जबकि मेघालय से 1 सदस्य का कार्यकाल 12 अप्रैल को पूरा हुआ था। 
 
संसद के ऊपरी सदन की 55 सीटों के लिए मूलत: 26 मार्च को चुनाव होना था, हालांकि 37 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिए थे। आयोग के बयान के मुताबिक, उसने गृह मंत्रालय की ओर से जारी दिशानिर्देशों सहित सभी पहलुओं पर विचार करने के बाद चुनाव कराने का निर्णय लिया।
उसने यह फैसला भी किया कि राज्य के मुख्य सचिव एक वरिष्ठ अधिकारी की तैनाती करेंगे, जो यह सुनिश्चित करेगा कि चुनाव कराने के लिए इंतजाम किए जाते समय कोविड-19 से संबंधित निर्देशों का पालन हो।
 
आयोग ने संबंधित राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को चुनाव के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। इससे पहले, निर्वाचन सदन में करीब 3 महीने बाद सोमवार को पहली बार पूर्ण निर्वाचन आयोग की बैठक हुई। इसमें मुख्य निर्वाचन आयुक्त और दो निर्वाचन आयुक्त शामिल थे।
 
आयोग वीडियो लिंक के माध्यम से बैठकों का आयोजन कर रहा था, क्योंकि मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा मार्च के शुरुआत में अमेरिका की यात्रा पर गए थे और लॉकडाउन की वजह से वहीं फंस गए थे।
 
अरोड़ा हाल में भारत लौटे हैं और सोमवार को दफ्तर आने से पहले अनिवार्य पृथक-वास में गए थे। पिछले दिनों वीडियो लिंक से बैठक के जरिए महाराष्ट्र में विधान परिषद के चुनाव की इजाजत देने का अहम फैसला किया गया था, जिससे उद्धव ठाकरे के लिए मुख्यमंत्री बनने के 6 महीने के अंदर राज्य विधानमंडल का सदस्य बनने का रास्ता साफ हो गया था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Lockdown के 2 महीने बाद राजस्थान में फिर खुले पर्यटन स्थल