गिरफ्तारी के बारे में उद्धव ठाकरे का आरोप झूठा है : एकनाथ शिंदे

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 2 अगस्त 2024 (22:29 IST)
Eknath Shinde's statement on Uddhav Thackeray's allegations : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार को यहां कहा कि शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे का यह आरोप झूठा है कि उन्हें और उनके बेटे आदित्य ठाकरे को गिरफ्तार किया जा सकता है। सिल्लोड में ‘लाड़की बहिन योजना’ के संबंध में बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, विपक्ष इसके खिलाफ लोगों को अदालत में भेज रहा है।
 
राज्य सरकार की ‘लाड़की बहिन योजना’ का उद्घाटन करने के लिए सिल्लोड में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि ठाकरे इस मामले में निम्नस्तरीय भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं।
 
ठाकरे ने बुधवार को दावा किया था कि राकांपा (शरदचंद्र पवार) नेता एवं राज्य के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख ने हाल में कहा था कि उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख और उनके बेटे को गिरफ्तार करने की योजना बना रहे हैं। फडणवीस राज्य का गृह विभाग भी संभालते हैं।
ALSO READ: 400 पार के नारे को लेकर क्या बोले महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे
ठाकरे ने फडणवीस को चुनौती देते हुए कहा था, सबकुछ सहन करने के बाद अब मैं दृढ़ निश्चय के साथ खड़ा हूं। या तो आप वहां होंगे या मैं। मुख्यमंत्री ने मराठी समाचार चैनल ‘एबीपी माझा’ से बात करते हुए कहा, उद्धव और आदित्य ठाकरे की गिरफ्तारी का मुद्दा एक फर्जी कहानी है। ठाकरे निम्न स्तर की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं।
 
सिल्लोड में ‘लाड़की बहिन योजना’ के संबंध में बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, विपक्ष इसके खिलाफ लोगों को अदालत में भेज रहा है। इस योजना के तहत, 2.5 लाख रुपए से कम वार्षिक पारिवारिक आय वाली महिलाओं को 1,500 रुपए मासिक सहायता मिलेगी। इस योजना की घोषणा हाल में बजट में की गई थी।
ALSO READ: सत्‍ता में आए तो रद्द कर देंगे धारावी झुग्गी पुनर्विकास निविदा : उद्धव ठाकरे
शिंदे ने कहा, राज्य की बहनें ऐसे सौतेले भाइयों (राजकोष पर पड़ने वाले वित्तीय बोझ के लिए इस योजना को लेकर निशाना साध रहे विपक्ष का जिक्र करते हुए) को सबक सिखाएंगी। हमारी लाड़की बहिन योजना कोई चुनावी जुमला नहीं है। शिंदे ने कहा कि कुछ विपक्षी नेता मुख्यमंत्री की फोटो हटाकर महिलाओं से लाड़की बहिन योजना का फार्म भरवा रहे हैं।
 
उन्होंने कहा, हालांकि महिलाओं को ये फॉर्म आधिकारिक केंद्रों पर ही भरना होगा। इस योजना के तहत हर पात्र महिला को हर साल 18,000 रुपए उनके खाते में मिलेंगे। सरकार ने हर साल तीन सिलेंडर मुफ्त देने का भी फैसला किया है। हम 18 साल की उम्र तक लड़की को एक लाख रुपए भी दे रहे हैं। शिंदे ने कहा कि राज्य सरकार ने महिलाओं के लिए 100 प्रतिशत शुल्क का भुगतान करने का निर्णय लिया है।
ALSO READ: एमवीए को लोकसभा चुनाव में मिली जीत अंत नहीं, शुरुआत है : उद्धव ठाकरे
उन्होंने कहा कि महिलाओं को राज्य परिवहन के बस किराए में 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। सरकार राज्य में स्वयं सहायता समूहों को मजबूत कर रही है। हम उन्हें ऑनलाइन बाजार उपलब्ध करा रहे हैं और सरकार ने इसके लिए 22 करोड़ रुपए का ब्याज चुकाया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मराठवाड़ा जल ग्रिड योजना के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

tirupati laddu पर छिड़ी सियासी जंग, पशु चर्बी के दावे पर तेदेपा-वाईएसआरसीपी आमने-सामने

Kolkata Doctor Case : जूनियर डॉक्‍टरों ने खत्‍म की हड़ताल, 41 दिन बाद लौटेंगे काम पर

कटरा चुनावी रैली में कांग्रेस-नेकां पर गरजे PM मोदी, बोले- खून बहाने के पाकिस्तानी एजेंडे को लागू करना चाहता है यह गठबंधन

Mangaluru : 2 सिर और 4 आंख वाला दुर्लभ बछड़ा पैदा हुआ, देखने के लिए उमड़ा हुजूम

वन नेशन वन इलेक्शन में दक्षिण भारत पर भारी पड़ेगा उत्तर भारत?

सभी देखें

नवीनतम

Haryana : खट्टर के भतीजे ने कांग्रेस में शामिल होने की खबरों का किया खंडन, बोले- भाजपा और अपने चाचा के साथ हूं

LLB अंतिम वर्ष के छात्र भी दे सकेंगे AIBE की परीक्षा, Supreme Court ने BCI को दिए आदेश

फारूक अब्दुल्ला का PM मोदी पर पलटवार, कहा- वे उन लोगों के साथ खड़े जिन्हें पाक से मिलता है धन

Tirupati Laddu : CM नायडू बोले- YSRCP ने भंग की TTD की पवित्रता, लड्डू में मिलावटी घी का किया इस्तेमाल

बैठक के दौरान जब CM योगी ने पूछा, कहां हैं पूर्व सांसद लल्लू सिंह?

अगला लेख
More