राव आईएएस कोचिंग मृत छात्रों के परिजनों को देगी 50-50 लाख

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 2 अगस्त 2024 (22:08 IST)
Delhi coaching center incident case : राव आईएएस स्टडी सर्किल ने पिछले सप्ताह ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित संस्थान के बेसमेंट के अंदर बारिश का पानी भर जाने से जान गंवाने वाले 3 छात्रों के परिवारों को 50-50 लाख रुपए का मुआवजा देने की पेशकश की है। इस बीच, 3 छात्रों की मौत पर पिछले 6 दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों ने मुआवजे को अन्यायपूर्ण और मुद्दे को कमजोर करने की रणनीति बताया।
ALSO READ: हाईकोर्ट ने दिल्ली कोचिंग सेंटर मौत मामले की जांच CBI को सौंपी
राजेंद्र नगर स्थित राव आईएएस स्टडी सर्किल के बेसमेंट में पानी भर जाने से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे तीन विद्यार्थियों की डूबने से मौत हो गई थी। राव आईएएस के अधिवक्ता मोहित सराफ ने बताया, हम जान गंवाने वाले प्रत्‍येक छात्र के परिवार को 50 लाख रुपए के मुआवजे की पेशकश कर रहे हैं। आधी राशि अभी दी जाएगी, जबकि शेष राशि संगठन के सीईओ (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) अभिषेक गुप्ता के हिरासत से बाहर आने के बाद या छह महीने के भीतर, जो भी पहले हो, दी जाएगी।
 
मामले में 7 लोग गिरफ्तार : सत्ताईस जुलाई को राव कोचिंग सेंटर की बेसमेंट लाइब्रेरी में यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे तीन विद्यार्थी डूब गए थे। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में राव आईएएस के सीईओ अभिषेक गुप्ता और कोऑर्डिनेटर देशपाल सिंह समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है।
ALSO READ: आतिशी का बड़ा ऐलान, कोचिंग सेंटरों को रेगुलेट करने के लिए नया कानून
दोनों पीड़ितों श्रेया यादव और नेविन डेल्विन के परिवार के सदस्यों ने बताया कि वे सभी पीड़ितों के लिए न्याय चाहते हैं और उन्हें मुआवजे के बारे में कोई जानकारी नहीं है, क्योंकि संस्थान से किसी ने उनसे संपर्क नहीं किया है।
 
मुआवजे के बारे में अभी तक किसी ने संपर्क नहीं किया : यादव के परिजनों ने कहा, हम मुआवजे के बारे में सोचने की स्थिति में नहीं हैं, हम अपनी बेटी और अन्य छात्रों के लिए न्याय चाहते हैं, जिनकी मृत्यु हो गई है। मुआवजे के बारे में अभी तक हमसे किसी ने संपर्क नहीं किया है। डेल्विन के परिजनों ने बताया कि मुआवजे के बारे में उनसे किसी ने संपर्क नहीं किया है और मुआवजे से अधिक, उन्होंने अपने बेटे और घटना में जान गंवाने वाली बेटियों के लिए न्याय की मांग की है।
ALSO READ: तान्या सोनी: दिल्ली के कोचिंग सेंटर में डूबने से जान गंवा चुकी लड़की का परिवार क्या बोला?
यह मुख्य मुद्दे से ध्यान हटाने के लिए किया : इस बीच, तीन छात्रों की मौत पर पिछले छह दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों ने मुआवजे को अन्यायपूर्ण और मुद्दे को कमजोर करने की रणनीति बताया। यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र हरीश ने कहा, मुझे नहीं लगता कि 50 लाख रुपए का यह मुआवजा उनके परिवार के सदस्यों के लिए पर्याप्त है और यह मुख्य मुद्दे से ध्यान हटाने के लिए किया गया है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

जमानत याचिका मामले में SC ने दिखाई सख्‍ती, कहा- एक दिन की देरी मूल अधिकारों का उल्लंघन

खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

सभी देखें

नवीनतम

अयोध्या में 35 लाख से ज्‍यादा श्रद्धालुओं ने की 14 कोसी परिक्रमा

कौन है आतंकी अर्श डल्ला, जिसे कनाडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

कांग्रेस नेता मतीन अहमद AAP में हुए शामिल

LIVE: CM विजयन पर प्रियंका गांधी वाड्रा का निशाना, कहा उन्होंने वायनाड के लिए क्या किया

Maharashtra Election : 500 में सिलेंडर, महिलाओं को 3000 और जातीय जनगणना का वादा, महाराष्ट्र के लिए MVA का घोषणा पत्र

अगला लेख
More