नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका देते हुए शिवसेना नाम एकनाथ शिंदे गुट को दे दिया है। आयोग के इस फैसले के बाद पार्टी का चुनाव चिह्न 'धनुष-बाण' पर भी एकनाथ शिंदे गुट का ही अधिकार होगा।
चुनाव आयोग ने शुक्रवार को बड़ा फैसला लेते हुए शिवसेना विवाद में एकनाथ शिंदे गुट के हक में फैसला दिया। इस फैसले के बाद अब असली शिवसेना एकनाथ शिंदे की होगी। चुनाव चिह्न भी इसी गुट के पास होगा। आयोग ने असली शिवसेना के रूप में शिंदे गुट को मान्यता प्रदान कर दी है। आयोग ने शिंदे गुट को 'तीर-धनुष' चुनाव चिह्न आवंटित करने का आदेश दिया है।
आयोग क्यों दिया ऐसा फैसला : चुनाव आयोग ने अपने फैसले में कहा कि शिंदे गुट के पास ज्यादा सांसद और विधायक हैं। अत: इस गुट के पास बहुमत है। इसलिए आयोग ने एकनाथ शिंदे गुट को असली शिवसेना माना।
जिस बात का डर था, वही हुआ : आयोग के फैसले के बाद उद्धव ठाकरे ने कहा कि जिस बात का डर था वही हुआ। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग भाजपा के एजेंट की तरह काम कर रहा है।
उल्लेखनीय है कि वर्ष जून 2022 में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में 40 से ज्यादा विधायकों ने बगावत कर शिवसेना, कांग्रेस और राकांपा गठबंधन की सरकार को गिरा दिया था। इसके बाद भाजपा के सहयोग से एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में सरकार बनी थी।