मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ीं, ED ने शुरू की पूछताछ

केजरीवाल को गिरफ्तार किया जा सकता है : सौरभ भारद्वाज

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 21 मार्च 2024 (19:49 IST)
EDs questioning of Chief Minister Arvind Kejriwal: आबकारी घोटाले में दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ गई हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की एक टीम बृहस्पतिवार शाम दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि ईडी की टीम केजरीवाल के घर में तलाशी ले रही है। पीएमएल की धारा 50 के तहत केजरीवाल के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। 
 
यह भी कहा जा रहा है कि ईडी की टीम ने उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। जांच अधिकारी जोगेन्द्र सिंह केजरीवाल से सवाल-जवाब करेंगे। इस बीच, खबर है कि केजरीवाल हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। सुप्रीम कोर्ट से इस मामले में तत्काल सुनवाई की मांग की गई है। 
 
उच्च न्यायालय द्वारा केजरीवाल को आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में दंडात्मक कार्रवाई से राहत प्रदान करने से इंकार करने के ठीक बाद ईडी की टीम उनके आवास पर पहुंची। अधिकारियों ने कहा कि एजेंसी के अधिकारी मामले में समन देने के लिए केजरीवाल के आवास पर गए। 
 
केजरीवाल को गिरफ्तार करने की तैयारी : आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज जब केजरीवाल के आवास पर पहुंचे तो उन्हें बाहर की रोक दिया। सौरभ ने कहा कि केजरीवाल को गिरफ्तार करने की तैयारी की जा रही है। उन्हें आज गिरफ्तार किया जा सकता है। मुझे भी घर में नहीं जाने दिया जा रहा है। मुझे लगता है कि ईडी की टीम ने उनके फोन भी ‍ले लिए हैं क्योंकि उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को केजरीवाल से डर लगता है। 
 
नोटिस के बाद पेश नहीं हुए केजरीवाल : आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख केजरीवाल को ईडी ने कई बार समन भेजा था, लेकिन वह पेश नहीं हुए। इससे पहले, दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति सुरेश कुमार कैत और न्यायमूर्ति मनोज जैन की पीठ ने मामले में केजरीवाल को दंडात्मक कार्रवाई से कोई संरक्षण देने से इनकार कर दिया।
 
पीठ ने संरक्षण के अनुरोध संबंधी केजरीवाल की अर्जी को 22 अप्रैल को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया है। समन को चुनौती देने वाली उनकी मुख्य याचिका पर भी उसी दिन (22 अप्रैल को) सुनवाई होगी। (भाषा/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

ये है मुंबई का सबसे लंबा डिजिटल अरेस्ट, 1 महीने वॉट्सऐप कॉल पर रखा, 6 खातों से लूटे 3.8 करोड़

LIVE: संभल में 30 नवंबर तक बाहरी लोगों की एंट्री पर रोक

विजयपुर में कांग्रेस की जीत जीतू पटवारी के लिए संजीवनी, कैबिनेट मंत्री रामनिवास रावत की हार से चरम पर पहुंचेगी नई-पुरानी भाजपा की लडाई?

महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे ने दिया इस्तीफा, 29-30 नवंबर को शपथ ग्रहण संभव

चंडीगढ़ में 2 क्लबों के बाहर धमाके, बाइक सवारों ने फेंके विस्फोटक

अगला लेख
More