Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ED के हरियाणा के कांग्रेस विधायक व पूर्व इनेलो विधायक के परिसरों पर छापे

मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है मामला

हमें फॉलो करें ED के हरियाणा के कांग्रेस विधायक व पूर्व इनेलो विधायक के परिसरों पर छापे

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

चंडीगढ़ , गुरुवार, 4 जनवरी 2024 (11:35 IST)
  • पीएमएलए के प्रावधानों के तहत तलाशी
  • 20 परिसरों की तलाशी
  • कथित अवैध खनन की जांच
ED raids : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हरियाणा के यमुना नगर जिले में कथित अवैध खनन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के तहत गुरुवार को राज्य के कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार, इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के पूर्व विधायक दिलबाग सिंह और कुछ अन्य के परिसरों पर छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

 
20 परिसरों की तलाशी : उन्होंने बताया कि मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत यमुना नगर, सोनीपत, मोहाली, फरीदाबाद, चंडीगढ़ और करनाल में दोनों नेताओं और उनसे जुड़ीं इकाइयों के 20 परिसरों की तलाशी ली जा रही है। मनी लॉन्ड्रिंग का मामला पिछले दिनों यमुना नगर और आसपास के जिलों में हुए कथित अवैध खनन की जांच के लिए दर्ज की गईं हरियाणा पुलिस की कई प्राथमिकियों से सामने आया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गिरफ्तारी की तलवार, प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे केजरीवाल (Live Updates)