Shree Sundarkand

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राहुल गांधी और कमलनाथ के करीबी, ED ने मारा छापा, कौन हैं गोलू अग्‍निहोत्री, कैसे हुई इतनी कमाई?

Advertiesment
हमें फॉलो करें golu agnihotri

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 18 दिसंबर 2024 (13:25 IST)
  • मध्‍यप्रदेश में ईडी की एंट्री से हलचल, सीबीआई और इनकम टैक्‍स भी कर सकती है कार्रवाई
  • विधानसभा में टिकट के लिए चला था गोलू का नाम, बाद में संजय शुक्‍ला को मिला, राहुल के साथ आए थे नजर
  • राहुल और कमलनाथ के साथ गोलू की तस्‍वीरों से गर्माई राजनीति
  • अंतरराष्‍ट्रीय सट्टा किंग पियूष चोपड़ा से कनेक्‍शन से धरा ईडी ने
मध्‍यप्रदेश में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की एंट्री के साथ ही इंदौर की सियासत भी गर्मा गई है। ईडी ने कांग्रेस नेता विशाल गोलू अग्निहोत्री के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की है। जानकारी सामने आई है कि उनके चंदन नगर स्थित निवास पर ईडी ने छापा मारा। अन्‍य ठिकाने को मिलाकर करीब डेढ़ करोड़ रुपए की नगदी के साथ-साथ अचल संपत्ति के दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं। अभी भी सर्चिंग जारी है। घर से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए हैं। गोलू अग्निहोत्री पर आरोप हैं कि उन्होंने क्रिकेट सट्टा, डिब्बा कारोबार और मनी लांड्रिंग के जरिए अवैध संपत्ति को बनाई है।

बता दें कि इंदौर में ईडी की यह कार्रवाई इसलिए भी चर्चा में है क्‍योंकि गोलू अग्निहोत्री कांग्रेस नेता हैं और कुछ समय पहले राहुल गांधी के साथ उनकी एक तस्‍वीर वायरल हुई थी। पिछले विधानसभा में गोलू अग्निहोत्री को टिकट देने की चर्चा थी, हालांकि बाद में संजय शुक्‍ला को टिकट दे दिया गया था। राहुल गांधी से कनेक्‍शन सामने आने के बाद बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर हो गई है और मध्‍यप्रदेश की राजनीति गर्मा गई है। विशाल गोलू अग्निहोत्री पर कार्रवाई से कांग्रेस भड़क गई है और ईडी पर प्रतिशोध की भावना से काम करने का आरोप लगाया है। वहीं, बीजेपी ने ईडी की कार्रवाई का बचाव किया है।

बिटकॉइन से विदेश भेजा जा रहा था पैसा : बता दें कि गोलू को रविवार रात मुंबई एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया था, जब वह दुबई से लौट रहे थे। इसके बाद सोमवार सुबह उनके इंदौर स्थित आवास पर छापा मारा गया, जिसमें सीआरपीएफ ने सुरक्षा का जिम्मा संभाला और स्थानीय पुलिस को इस कार्रवाई की जानकारी नहीं दी गई। जांच में सामने आया कि कांग्रेस नेता सट्टेबाजी से हुई आय को विदेश भेजने में बिटकॉइन का इस्तेमाल कर रहे थे।

क्‍या है गोलू का पीयूष चोपड़ा कनेक्‍शन : बता दें कि ईडी की इस कार्रवाई को उज्जैन में मुख्य आरोपी पीयूष चोपड़ा के सट्टेबाजी कारोबार से जोड़कर देखा जा रहा है। इसी साल 14 जून 2024 को उज्जैन पुलिस ने क्रिकेट पर सट्टा लगाने वाले 9 लोगों को गिरफ्तार किया था। इस मामले में भारी मात्रा में नकदी, चांदी, विदेशी मुद्रा और तकनीकी उपकरण बरामद किए गए थे। पुलिस ने 14.58 करोड़ रुपए नकद, 41 मोबाइल फोन, 19 लैपटॉप और राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय सिम कार्ड जब्त किए थे। मुख्य आरोपी पीयूष चोपड़ा के पास से 500 रुपए के नोटों की 3000 गड्डियां, 7 किलो चांदी और 7 देशों की विदेशी मुद्रा मिली थीं। नकदी की गिनती करने के लिए पुलिस को मशीनें लगानी पड़ी थीं।

क्‍या है गोलू का असल धंधा : मीडिया रिपोर्ट में जो जानकारी आ रही है और अपुष्‍ट सूत्रों की माने तो गोलू का मूल कामकाज ऑनलाइन सट्टेबाजी और डिब्‍बा कारोबार है। बताया जा रहा है कि कुछ ही समय पहले गोलू ने इंदौर के अपोलो स्‍क्‍वेयर से अपना धंधा समेटकर मुंबई और बाद में दुबई तक फैला दिया था। इस धंधे को गोलू का एक करीबी रिश्‍तेदार संभालता है। अंतरराष्‍ट्रीय सट्टा किंग के तौर पर जाने जाने वाले पीयूष चोपड़ा से यह मामला जुड़ा होने के कारण इंदौर के गोलू अग्‍निहोत्री पर भी ईडी की यह गाज गिरी है। दुबई से लौटते वक्‍त गोलू को मुंबई एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया था।

कैसे होता है सट्टे का खेल : मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ईडी की जांच में पता चला है कि पीयूष चोपड़ा ने सट्टे का पूरा सेटअप तैयार कर रखा है। इस सेटअप का नाम लंदनएक्‍सचेंज9 डॉट कॉम के नाम से जाना जाता है। इसी की मदद से पीयूष और उसकी गैंग लोगों से सट्टे के दांव लगवाते हैं। यह सारा लेन देन हवाला से होता है। इसके लिए हॉर्स नाम का एक सॉफ्टवेअर भी इस्‍तेमाल होता है।

नाथ के करीबी, राहुल के साथ तस्‍वीरें : इंदौर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष गोलू अग्निहोत्री पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के काफी करीबी माने जाते हैं। कार्रवाई होने के बाद गोलू अग्निहोत्री के घर पर सीआरपीएफ की टीम तैनात की गई है। ईडी के छापे के बाद कांग्रेस के बड़े नेताओं के साथ गोलू अग्निहोत्री की तस्‍वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं। बताया जाता है कि इस जांच के दौरान और भी कई खुलासे होना बाकी है।
Edited by Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

LIVE:अंबेडकर की विरासत मिटाने की चाल, कांग्रेस नहीं धो सकती अपने पाप