Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED की रिया चक्रवर्ती और उसके परिवार से पूछताछ

हमें फॉलो करें मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED की रिया चक्रवर्ती और उसके परिवार से पूछताछ
, सोमवार, 10 अगस्त 2020 (15:19 IST)
मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अभिनेता सुशांतसिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग (Money laundering) के मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) तथा उनके परिवार से सोमवार को फिर से पूछताछ शुरू की।
अधिकारियों ने बताया कि रिया, उनके भाई शौविक तथा पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती सुबह 11 बजे बलार्ड एस्टेट इलाके में स्थित ईडी कार्यालय पहुंचे। उन्हें सोमवार को पेश होने के लिए समन किया गया था। बाद में रिया और राजपूत की कारोबारी प्रबंधक श्रुति मोदी भी ईडी के दफ्तर पहुंचीं। सभी चारों से 7 अगस्त को भी केंद्रीय जांच एजेंसी ने पूछताछ की थी। शौविक से अब तक करीब 22 घंटे पूछताछ की जा चुकी है।
 
शौविक रातभर की पूछताछ के बाद रविवार सुबह करीब साढ़े 6 बजे यहां ईडी कार्यालय से निकले थे। उससे शनिवार दोपहर के करीब पूछताछ शुरू हुई थी। रिया से शुक्रवार को करीब 8 घंटे पूछताछ की गई थी। एजेंसी मामले में मुख्य आरोपी रिया (28) समेत सभी चारों से फिर से पूछताछ करेगी और मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत बयान दर्ज करेगी। शुक्रवार को ईडी ने रिया के चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) तथा मोदी से भी पूछताछ की थी।
 
समझा जाता है कि एजेंसी ने रिया से दिवंगत अभिनेता के साथ दोस्ती, कारोबारी सौदों एवं दोनों के बीच पिछले कुछ वर्षों के दौरान घटित बातों के बारे में पूछताछ की थी। रिया ने अदालत में दायर की गई याचिका में कहा था कि वह राजपूत के साथ रिलेशनशिप में थी।
 
अधिकारियों ने बताया कि ईडी की पूछताछ रिया की आय, निवेश, कारोबार और पेशेवर सौदों पर केंद्रित थी। ईडी की नजर शहर के खार इलाके और नवी मुंबई में रिया से संबंधित संपत्तियों, उनकी खरीद और स्वामित्व के स्रोत पर है।
 
एजेंसी के सूत्रों ने बताया कि ईडी रिया से उनकी आय-व्यय और निवेश के बीच कथित रूप से मिलान नहीं होने के बारे में जवाब चाहती है। उनका कहना है कि रिया ने अपनी आय करीब 14 से 18 लाख रुपए होने का जिक्र करते हुए आयकर रिटर्न फाइल किया था, लेकिन उनके निवेश का मूल्य कथित रूप से ज्यादा है।
 
सूत्रों के अनुसार रिया ने एजेंसी को बताया कि उन्होंने अपनी आय, बचत से संपत्ति में निवेश किया है और बैंक से ऋण लिया है। उन्होंने बताया कि उनके पिता ने कहा है कि वे सेवानिवृत्त रक्षाकर्मी हैं और उन्हें पेंशन के रूप में हर महीने 1 लाख रुपए मिलते हैं।
 
रिया पर राजपूत के पिता ने उनके बेटे को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। शुरू में रिया ने सुप्रीम कोर्ट में अपनी अपील लंबित होने का हवाला देकर ईडी के सामने पेश होने से इंकार कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट में मामले पर 11 अगस्त को सुनवाई होनी है। रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने कहा था कि उनकी मुवक्किल कानून का पालन करने वाली नागरिक हैं और वे जांच में सहयोग करेंगी। रिया ने शीर्ष अदालत से दरख्वास्त की है कि बिहार पुलिस द्वारा उनके विरुद्ध दर्ज मामले को मुंबई पुलिस को स्थानांतरित किया जाए।
 
रिया ने शनिवार को अपने वकील के जरिए एक नोटबुक का पन्ना शेयर किया और दावा किया कि राजपूत ने उनका तथा उनके परिवार का आभार जताने के लिए इस नोट को लिखा था। रिया ने एक पानी पीने के सिपर (बोतल) की भी तस्वीर शेयर की जो राजपूत की 2019 में आई फिल्म 'छिछोरे' से जुड़ा मर्चेंडाइज (प्रचार सामग्री) है। उन्होंने मीडिया को तस्वीर के साथ भेजे संदेश में कहा- सुशांत की केवल यही चीज मेरे पास बची हैं। 
 
समझा जाता है कि पूछताछ के दौरान ईडी रिया, शौविक और मोदी का कुछ बैंक बयानों को रखकर आमना-सामना कराया है। इन बैंक खातों में कथित रूप ले पता चलता है कि राजपूत और रिया के खातों से छोटी रकम शौविक के खाते में भेजी गई है। एजेंसी ने इसी मामले में राजपूत के मित्र और रूममेट सिद्धार्थ पटानी को भी पेश होने के लिए समन किया था। 
 
उन्होंने कई समाचार चैनलों से कहा था कि वे 14 जून को बांद्रा के फ्लैट पर मौजूद थे जब 34 वर्षीय अभिनेता ने खुदकुशी की थी। पटना में रहने वाले राजपूत के 74 वर्षीय पिता केके सिंह ने 25 जुलाई को रिया, उनकी मां संध्या चक्रवर्ती, शौविक, राजपूत के प्रबंधक सैमुअल मिरांडा, मोदी और अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी तथा उनके बेटे को खुदकुशी के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया। यह मामला अब सीबीआई के पास चला गया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तूतीकोरिन : पिता-पुत्र को प्रताड़ना के मामले में गिरफ्तार SSI की कोरोनावायरस से मौत