Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

EC ने विधानसभा चुनावों को लेकर गृह सचिव के साथ बैठक की

हमें फॉलो करें EC ने विधानसभा चुनावों को लेकर गृह सचिव के साथ बैठक की
, मंगलवार, 12 जनवरी 2021 (21:49 IST)
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने मंगलवार को केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला के साथ 5 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर केंद्रीय सुरक्षा बलों की उपलब्धता एवं आवश्यकता को लेकर चर्चा की।

चुनाव आयोग ने एक बयान में कहा कि असम, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और पुडुचेरी में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की उपलब्धता एवं आवश्यकता समेत अन्य संबंधित मुद्दों पर चर्चा को लेकर आयोग के मुख्यालय 'निर्वाचन सदन' में बैठक की गई। पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल और पुडुचेरी की विधानसभाओं का कार्यकाल इस साल मई और जून में अलग-अलग समय पर समाप्त हो रहा है। इन जगहों पर आगामी अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं।
 
कोरोनावायरस महामारी के कारण सामाजिक दूरी के नियमों को ध्यान में रखते हुए आयोग इन राज्यों में मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ा सकता है।हाल ही में हुए बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान प्रति मतदान केंद्र पर मतदाताओं की संख्या को 1,200 से घटाकर 1,000 किया गया था जिसके चलते मतदान केंद्रों की संख्या में इजाफा किया गया था। मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ाए जाने के चलते अतिरिक्त बल एवं कर्मचारियों की तैनाती करनी होगी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत बायोटेक कोवैक्सीन की 16 लाख डोज मुफ्त देगी, सरकार ने कहा- 4 और वैक्सीन पर हो रहा है काम