Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Earthquake : दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में भूकंप के तेज झटके, देर तक हिलती रही धरती

हमें फॉलो करें Earthquake : दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में भूकंप के तेज झटके, देर तक हिलती रही धरती
, मंगलवार, 21 मार्च 2023 (22:28 IST)
नई दिल्ली। Earthquake in Delhi-NCR : दिल्ली-NCR, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर और पंजाब में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 6.6 मापी गई, जबकि भूकंप का केन्द्र अफगानिस्तान के हिन्दूकुश में था। दिल्ली एनसीआर में लगातार झटकों से दहशत में आए लोग घरों से बाहर निकल आए हैं। कुछ लोग तो शोर सुनकर नींद से जागे और बाहर की ओर दौड़ पड़े।
भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में बताया गया है। पहले भूकंप की तीव्रता 7.7 बताई गई। बाद में इसकी तीव्रता 6.6 बताई गई। 10 से 15 सेकंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए। खबरों के मुताबिक उत्तर भारत में ये झटके महसूस किए गए।

webdunia

हमारे कानपुर प्रतिनिधि अवनीश कुमार के मुताबिक कृषि मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर एसएन सुनील पांडे ने बताया कि दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.6 रही।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की एक रिपोर्ट के अनुसार, अफगानिस्तान के फैजाबाद से 133 किमी दक्षिण पूर्व में 6.6 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप का केंद्र 156 किमी की गहराई में था।
 
नोएडा के एक निवासी ने कहा कि उसने सबसे पहले डाइनिंग टेबल को हिलते हुए देखा। नोएडा में हाइड पार्क सोसाइटी के निवासी ने कहा कि इसके तुरंत बाद हमने देखा कि पंखे भी हिल रहे थे। भूकंप की तीव्रता काफी तेज थी और काफी देर तक झटके महसूस हुए।
 
दिल्ली में एक कैब मालिक ने कहा कि जब वह यात्रियों का इंतजार कर रहा था तो उसने भूकंप महसूस किया। मध्य दिल्ली में कनॉट प्लेस के पास मौजूद कैब मालिक रमेश पवार ने कहा कि मैं यात्रियों का इंतजार कर रहा था और अचानक मेरी कार हिलने लगी। मैंने तुरंत अपने दोस्तों को इसके बारे में बताया।
 
दक्षिणी दिल्ली के लाजपत नगर की रहने वाली ज्योति ने कहा कि वह टेलीविजन देख रही थी, तभी अचानक उसने देखा कि टीवी और सोफा हिल रहे हैं। शुरू में ज्योति ने इसे नजरअंदाज किया, लेकिन जब उनके पति ने भी भूकंप के बारे में कहा तो वह और उनके परिवार के सदस्य अपने घर से बाहर निकल गए।

  • दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत में भूकंप के झटके
  • रात 10 बजकर 15 मिनट पर आए भूकंप के झटके 
  • दिल्ली एनसीआर में दहशत, लोग घरों से बाहर निकले 
  • दिल्ली में एक बिल्डिंग झुकने की खबर आई 
  • पंजाब, राजस्थान, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड में भी महसूस हुए झटके  
  • काफी देर तक महसूस किए गए भूकंप के झटके 
  • भूकंप का केन्द्र अफगानिस्तान में, रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 6.6 
  • भूकंप का केन्द्र अफगानिस्तान के हिन्दूकुश में 
  • चीन, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, किर्गिस्तान और कजाकिस्तान में भूकंप के झटके
पंजाब, उत्तराखंड, राजस्थान में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रात करीब 10.15 मिनट पर भूकंप के ये झटके महसूस किए गए हैं।
उत्तराखंड में भी झटके : उत्तरकाशी और चमोली ​सहित उत्तराखंड के अनेक स्थानों पर मंगलवार रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। जानमाल के नुकसान की फिलहाल कोई खबर नहीं है।

पंजाब के शहरों में आया भूकंप : पंजाब के कई शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। नाभा, बठिंडा, मुक्तसर, होशियारपुर, जालंधर, लुधियाना, रूपनगर, बरनाला, फरीदकोट, पठानकोट में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।
 
केजरीवाल का ट्वीट : दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि पूरे दिल्ली NCR में भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए। आशा करता हूं कि आप सभी सुरक्षित होंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नितिन गडकरी को मिली धमकी, 10 करोड़ की मांग, बढ़ाई गई सुरक्षा