PM Modi को अपने सबसे बड़े राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजेगा डोमिनिका

राष्ट्रपति बर्टन और प्रधानमंत्री स्केरिट भारत कैरीकॉम शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 14 नवंबर 2024 (14:56 IST)
Dominica's highest national award to Narendra Modi: डोमिनिका (Dominica) राष्ट्रमंडल इस महीने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) को अपना सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार डोमिनिका अवॉर्ड ऑफ ऑनर (Dominica Award of Honor) प्रदान करेगा।ALSO READ: दरभंगा में पीएम मोदी ने बताया, हेल्थ सेक्टर की किन 5 बातों पर है सरकार का फोकस
 
मोदी ने स्वीकारी पुरस्कार की पेशकश : डोमिनिका सरकार ने नई दिल्ली में यह जानकारी दी। यह पुरस्कार कोविड-19 महामारी के दौरान डोमिनिका में मोदी के योगदान और दोनों देशों के बीच साझेदारी को मजबूत करने के लिए उनके समर्पण की मान्यता के रूप में दिया गया है। पुरस्कार की पेशकश को स्वीकार करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने जलवायु परिवर्तन और भू-राजनीतिक संघर्षों जैसी वैश्विक चुनौतियों से निपटने में सहयोग के महत्व पर जोर दिया और इन मुद्दों को संबोधित करने में डोमिनिका और कैरेबियाई के साथ काम करने के लिए भारत की प्रतिबद्धता की पुष्टि की।ALSO READ: महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी
 
भारत-कैरीकॉम शिखर सम्मेलन के दौरान पुरस्कार प्रदान करेंगे : डोमिनिकन प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि डोमिनिका राष्ट्रमंडल की अध्यक्ष सिल्वेनी बर्टन 19 से 21 नवंबर तक गुयाना के जॉर्जटाउन में होने वाले आगामी भारत-कैरीकॉम शिखर सम्मेलन के दौरान पुरस्कार प्रदान करेंगी। बयान में कहा गया कि फरवरी 2021 में प्रधानमंत्री मोदी ने डोमिनिका को एस्ट्राजेनेका कोविड-19 टीके की 70,000 खुराक की आपूर्ति की थी। यह ऐसा उपहार था जिसने डोमिनिका को अपने कैरेबियाई पड़ोसियों को समर्थन देने में सक्षम बनाया।
 
बयान में कहा गया कि यह पुरस्कार प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और सूचना प्रौद्योगिकी में डोमिनिका के लिए भारत के समर्थन के साथ-साथ वैश्विक स्तर पर जलवायु लचीलापन-निर्माण पहल और सतत विकास को बढ़ावा देने में उनकी भूमिका को भी मान्यता देता है। बयान में प्रधानमंत्री रुजवेल्ट स्केरिट के हवाले से कहा गया है कि यह पुरस्कार डोमिनिका और व्यापक क्षेत्र के साथ प्रधानमंत्री मोदी की एकजुटता के लिए डोमिनिका के आभार की अभिव्यक्ति है।ALSO READ: Jharkhand: चुनावी सभा में गरजे मोदी, कहा झारखंड की जनता बदलाव को संकल्पित
 
मोदी डोमिनिका के सच्चे साझेदार : उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी डोमिनिका के सच्चे साझेदार रहे हैं। खासकर वैश्विक स्वास्थ्य संकट के बीच हमारी जरूरत के समय में। उनके समर्थन के लिए हमारी कृतज्ञता के प्रतीक के रूप में और हमारे देशों के बीच मजबूत संबंधों के प्रतिबिंब के रूप में उन्हें डोमिनिका के सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान प्रदान करना हमारे लिए गर्व की बात है। हम इस साझेदारी को आगे बढ़ाने और प्रगति एवं लचीलेपन के अपने साझा दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर हैं।
 
पुरस्कार की पेशकश को स्वीकार करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने जलवायु परिवर्तन और भू-राजनीतिक संघर्षों जैसी वैश्विक चुनौतियों से निपटने में सहयोग के महत्व पर जोर दिया और इन मुद्दों को संबोधित करने में डोमिनिका और कैरेबियाई के साथ काम करने के लिए भारत की प्रतिबद्धता की पुष्टि की।
 
राष्ट्रपति बर्टन और प्रधानमंत्री स्केरिट भारत-कैरीकॉम शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे : राष्ट्रपति बर्टन और प्रधानमंत्री स्केरिट भारत-कैरीकॉम शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे, जो भारत और कैरिकॉम (कैरिबियन समुदाय और सामान्य बाजार) सदस्य राज्यों के बीच सहयोग के लिए साझा प्राथमिकताओं और नए रास्तों पर चर्चा करने के लिए एक मंच है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भाजपा के धाकड़ नेता सड़क पर कर रहे थे सेक्‍स, नेताजी की धाकड़ी हो गई वायरल, जीतू पटवारी ने बताया कुकर्म

हम भूखे मर जाएंगे, पाकिस्तानी सांसद बोले- भारत के 'वॉटर बम' का मसला सुलझाओ

UP : 43 साल बाद जेल से रिहा हुए 103 वर्षीय लखन, जानिए क्‍या है मामला...

CM योगी आदित्यनाथ गरजे, बहुत जी लिया पाकिस्तान, अब उसका टाइम पूरा हुआ

Rajasthan : भाजपा विधायक कंवरलाल की विधानसभा सदस्यता निरस्त

सभी देखें

नवीनतम

सेक्‍स हाइवे पर नेताजी की डर्टी पिक्‍चर, अब सेक्‍स कांड में धाकड़ खुलासा, कौन है वीडियो में दिख रही महिला?

शशि थरूर ने बताया, भारत दुनियाभर में क्यों भेज रहा है ऑल पार्टी डेलिगेशन

मोदी सरकार का बड़ा फैसला, EPF पर मिलेगा 8.25 फीसदी ब्याज, क्या होगा 7 करोड़ अंशधारकों पर असर?

पुंछ में पाक गोलाबारी से तबाह हुए लोगों के दुखदर्द को साझा किया राहुल गांधी ने

नीति आयोग की बैठक में बोले पीएम मोदी, अगर हर भारतीय विकसित होता है तब भारत भी विकसित

अगला लेख