Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कश्मीर में 4 साल में 65 हजार लोगों को कुत्‍तों ने काटा, यहां आतंकियों से ज्‍यादा है खौफ कुत्‍तों का

Advertiesment
हमें फॉलो करें dogs

सुरेश एस डुग्गर

, गुरुवार, 9 फ़रवरी 2023 (15:19 IST)
जम्मू। कश्मीर में सिर्फ 4 साल में कुत्तों के काटने के 65 हजार मामलों ने त्राहि त्राहि मचा दी है। यहां आतंकियों से ज्यादा खौफ कुत्तों का नजर आ रहा है। इन कुत्तों से मुक्ति दिलवाने के सभी प्रयास मिट्टी हो रहे हैं। आधिकारिक आंकड़ों की बात करें तो जम्मू कश्मीर में प्रतिदिन 50 मामले कुत्तों के काटने के आ रहे हैं। अब लद्दाख में भी यह प्रतिदिन 7 की रफ्तार को पकड़ चुके हैं।
 
dogs
आधिकारिक आंकड़ों की बात करें तो जम्मू कश्मीर में प्रतिदिन 50 मामले कुत्तों के काटने के आ रहे हैं। अब लद्दाख में भी यह प्रतिदिन 7 की रफ्तार को पकड़ चुके हैं। कश्मीर में सिर्फ 4 साल में कुत्तों के काटने के 65 हजार मामलों ने त्राहि त्राहि मचा दी है।
 
प्रदेश में सबसे अधिक कुत्तों के काटने के मामले श्रीनगर के राजधानी शहर में आ रहे हैं। हालत यह है कि कई बार पर्यटकों को यह कहते हुए देखा गया है कि ‘साहब कश्मीर में अब आतंकियों से नहीं बल्कि कुत्तों के काटने से डर लगता है।
 
कुत्तों की हुकूमत से मुक्ति दिलवाने के प्रयास भी हो रहे हैं। लद्दाख में पिछले 10 सालों के भीतर 22,145 कुत्तों की नसबंदी की जा चुकी है। श्रीनगर में भी प्रतिदिन 50 से 60 नसबंदियां की जा रही हैं पर यह अक्सर फंड की कमी का रोना रोते हुए यह रूक जाती हैं।
 
dogs
मजेदार बात यह है कि जम्मू नगरपालिका का दावा है कि जम्मू शहर में कुल 40 हजार कुत्तों में से 30 हजार की नसबंदी हो चुकी है और फिर भी कुत्तों के काटने के मामलों में कोई कमी नहीं दिख रही है।
 
जम्मू नगरपालिका के अधिकारियों का दावा है कि कुत्तों की अगर नसबंदी कर दी जाती है तो वे आक्रामक नहीं रहते और वे काटते भी नहीं है। पर बढ़ते आंकड़े़ उनके इस दावों की पोल जरूर खोल रहे थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राज्यसभा में बोले पीएम मोदी, इंदिरा गांधी ने 50 बार 356 का दुरूपयोग किया