नई दिल्ली। सरकारी तेल कंपनियों ने लगातार छठे दिन मंगलवार को डीजल के दाम देश के 4 बड़े महानगरों में 12 से 15 पैसे प्रति लीटर तक और घटा दिए जबकि 3 दिन बाद आज पेट्रोल की कीमत में भी 8 पैसे की कमी की गई। सितंबर माह में कच्चे तेल की मांग पिछले 4 महीने में सबसे कम है।
घरेलू बाजार में 3 सितंबर से डीजल कीमत में गिरावट देखने को मिल रही है और अब तक 2.28 रुपए प्रति लीटर तक की कमी दर्ज की गई है। पेट्रोल भी इस माह 1 रुपए प्रति लीटर से अधिक सस्ता हुआ है। तेल विपणन क्षेत्र की अग्रणी कंपनी इंडियन ऑइल के अनुसार आज मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल 8 पैसे सस्ता होकर 81.06 जबकि डीजल 15 पैसे सस्ता होकर 71.28 रुपए प्रति लीटर रह गया।
वाणिज्यिक नगरी मुंबई में पेट्रोल 87.74 रुपए प्रति लीटर और डीजल 13 पैसे कम होकर 77.74 रुपए प्रति लीटर रह गया। कोलकाता में पेट्रोल 82.59 रुपए प्रति लीटर जबकि डीजल 14 पैसे घटकर 74.80 रुपए प्रति लीटर रह गया। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 84.14 रुपए प्रति लीटर रही जबकि डीजल 12 पैसे घटकर 76.72 रुपए प्रति लीटर रह गया।
शुक्रवार को पेट्रोल के दाम में 23 से 26 पैसे तक और डीजल के भाव 35 से 37 पैसे प्रति लीटर तक कम किए गए थे। गुरुवार को पेट्रोल 14-16 पैसे तक और डीजल 19-20 पैसे सस्ता हुआ था। (वार्ता)