नई दिल्ली। नोबेल पुरस्कार समिति के उप नेता (नोबेल कमेटी के डिप्टी लीडर) असल तोजे को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स में दावा करते हुए बताया है कि उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'नोबेल शांति पुरस्कार के सबसे बड़े दावेदार' हैं।
खबरों में भी दावा किया गया था कि तोजे ने कहा कि भारत मोदी के नेतृत्व में समृद्ध और प्रभावशाली बन रहा है। हालांकि बाद में तोजे ने इन खबरों का खंडन कर दिया है।
एनआई से बात करते हुए तोजे ने कहा कि एक फर्जी न्यूज ट्वीट भेजा गया था और मुझे लगता है कि हमें इसे फर्जी समाचार के रूप में लेना चाहिए। यह नकली है। आइए इस पर चर्चा ना करें। मैं स्पष्ट रूप से इनकार करता हूं कि मैंने उस ट्वीट से मिलता-जुलता कुछ भी कहा।