नई दिल्ली। प्रोफेसर शांतिश्री धूलिपुडी पंडित जवाहर नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) की कुलपति होंगी। जेएनयू के इतिहास में पंडित पहली महिला कुलपति होंगी।
सावित्री बाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर शांतिश्री धूलिपुडी पंडित एम. जगदीश के बाद जेएनयू की नई कुलपति बनी हैं। वे जेएनयू की विद्यार्थी भी रह चुकी हैं।
प्रोफेसर शांतिश्री ने कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी से सोशल वर्क में डिप्लोमा किया है। उन्होंने प्रेसिडेंसी कॉलेज, मद्रास से हिस्ट्री और सोशल साइकोलॉजी में बीए और राजनीति विज्ञान में एमए किया है। उन्होंने जेएनयू से इंटरनेशनल रिलेशंस में एमफिल और पीएचडी भी की है।