TMC सांसद ने लगाया भाजपा पर संसद की कार्यवाही बाधित करने का आरोप

Webdunia
शनिवार, 22 जुलाई 2023 (11:07 IST)
Derek O'Brien: तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद डेरेक ओ ब्रायन (Derek O'Brien) ने नई दिल्ली में आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) संसद की कार्यवाही बाधित कर रही है। उन्होंने मांग की कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) मणिपुर मुद्दे पर राज्यसभा या लोकसभा में से किसी एक में चर्चा की शुरुआत करें।
 
मणिपुर में जातीय हिंसा और 4 मई को 2 महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने का वीडियो प्रसारित होने के मुद्दे पर विभिन्न विपक्षी पार्टियों के विरोध की वजह से 20 जुलाई को शुरू संसद के मानसून सत्र में कामकाज ठप है।
 
तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य ओ ब्रायन ने ट्वीट किया कि भाजपा संसद की कार्यवाही बाधित कर रही है। सोमवार को पूर्वाह्न 11 बजे सदन में मणिपुर मुद्दे पर चर्चा की शुरुआत होने दें। प्रधानमंत्री फैसला करें कि वे लोकसभा या राज्यसभा में से किसमें चर्चा की शुरुआत करेंगे। निश्चित तौर पर हम इस चर्चा में हिस्सा लेंगे।
 
विपक्षी पार्टियां मांग कर रही हैं कि प्रधानमंत्री मणिपुर मुद्दे पर संसद में बोलें जबकि सरकार ने भरोसा दिलाया है कि इस मुद्दे पर चर्चा की जाएगी। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को लोकसभा में कहा कि सरकार पहले ही इस मुद्दे पर चर्चा को तैयार है। विपक्षी सदस्यों ने इस मुद्दे पर बहस के बाद प्रधानमंत्री मोदी से बयान देने की मांग की।
 
भाजपा ने गुरुवार को आरोप लगाया था कि सरकार मणिपुर मुद्दे पर चर्चा को तैयार है, लेकिन विपक्ष संसद की कार्यवाही को बाधित कर रहा है और बहस नहीं होने दे रहा है। मणिपुर के पहाड़ी जिलों में उस समय तनाव बढ़ गया, जब 4 मई का एक वीडियो सामने आया जिसमें जातीय संघर्ष का सामना कर रहे एक समुदाय की 2 महिलाओं को दूसरे पक्ष के पुरुषों का एक समूह निर्वस्त्र कर घुमाते नजर आ रहा है। इंफाल में आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कंगाली की कगार पर Pakistan, नहीं कर पाएगा भारत का मुकाबला, 10 Points से समझिए

Cobra के साथ नागिन गीत पर बारात में जानलेवा डांस, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

एजाज खान के शो housearrest ने पार की अश्लीलता की हद, सोशल मीडिया पर उठी बैन की मांग

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को आया अमेरिका से फोन, पाकिस्तान पर कार्रवाई को लेकर कही बड़ी बात

मोदी का मास्टरप्लान: पाकिस्तान का 'एंडगेम' तैयार, क्या टुकड़े-टुकड़े होगा पड़ोसी मुल्क?

सभी देखें

नवीनतम

Pahalgam Attack के बाद सरकार की क्‍या है रणनीति, CWC बैठक में मल्लिकार्जुन खड़गे ने दिया यह बयान

PoK वालों दो महीने का राशन जमा कर लो, कभी भी छिड़ सकती है भारत से जंग

पाकिस्तानी युवती से शादी कर फंसा CRPF जवान, अब पत्नी के साथ नौकरी भी खतरे में

उत्तर भारत में आंधी और बारिश का कहर, 7 लोगों की मौत, ट्रैफिक जाम, दिल्ली-NCR में पेड़ धराशायी

तनाव के बीच भारत का एक और कड़ा एक्‍शन, पाकिस्‍तानी PM शरीफ का YouTube अकाउंट बैन

अगला लेख
More