Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

डेरे में मिलीं दो और गुप्त सुरंगें

हमें फॉलो करें डेरे में मिलीं दो और गुप्त सुरंगें
, रविवार, 10 सितम्बर 2017 (00:14 IST)
सिरसा (हरियाणा)। डेरा सच्चा सौदा के मुख्यालय की सघन तलाशी के दूसरे दिन शनिवार सुरक्षा एजेंसियों को दो गुप्त सुरंगों का पता चला जिसमें एक सुरंग गुरमीत राम रहीम की गुफा से उसकी शिष्याओं के हॉस्टल तक जाती थी। डेरा परिसर की तलाशी के दौरान पटाखे बनाने का एक अवैध कारखाना और रसायन भी मिले। डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को पिछले महीने बलात्कार के जुर्म में 20 साल की कैद की सजा सुनाई गई थी।
 
एक अधिकारी ने बताया कि एके 47 के कारतूसों का एक खाली बक्सा, पटाखों के 84 गत्ते और अवैध कारखाने के रसायन बरामद किए गए थे। इसके अलावा सैकड़ों जोड़े जूते, डिजाइनर कपड़े और टोपियां मिली हैं। राज्य के सूचना और जनसंपर्क विभाग के उप निदेशक सतीश मेहरा ने बताया कि एक गुप्त सुरंग का पता चला है जो गुरमीत राम रहीम के निजी आवास (गुफा) से साध्वियों के हॉस्टल तक जाती थी।
 
उन्होंने कहा कि डेरा की तलाशी के दौरान एक और फाइबर सुरंग का पता चला जो डेरा प्रमुख के निजी आवास से करीब पांच किलोमीटर खुलती थी। उन्होंने कहा कि डेरा परिसर में पटाखे बनाने की एक फैक्ट्री भी मिली है और यह अवैध फैक्ट्री है। उसे सील कर दिया गया है। 
 
इस तलाशी अभियान में बड़ी संख्या में पुलिस, अर्धसैनिक और नागरिक प्रशासन के कर्मी शामिल थे। पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के निर्देश पर कल डेरा परिसर की तलाशी शुरु की गई थी। कल तलाशी के दौरान एक गैर पंजीकृत लक्जरी कार और प्रतिबंधित नोट जब्त किए गए थे। कल गुरमीत सिंह की उस कथित गुफा की फारेंसिक जांच भी की गई जिसका इस्तेमाल वह कथित तौर पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न करने के लिए करता था ।
 
कल करीब 12 घंटे चले इस अभियान के दौरान कुछ कमरों को सील भी किया गया और वहां से हार्ड डिस्क ड्राइव और बिना लेबल की कुछ दवाएं भी बरामद की गईं। इस तलाशी अभियान की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जा रही है और यह सेवानिवृत्त जिला और सत्र न्यायाधीश एकेएस पवार की निगरानी में चलाया जा रहा है। पवार को पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने मंगलवार को इस कार्य के लिए ‘कोर्ट कमिश्नर’ नियुक्त किया था।
 
डेरा मुख्यालय की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पर कर्फ्यू जारी है और किसी भी अनधिकृत व्यक्ति को डेरा परिसर में जाने की अनुमति नहीं है । वैसे सिरसा शहर में जनजीवन सामान्य रहा। अधिकारियों ने बताया कि सिर्फ पुलिस बस और अर्द्धसैनिक बलों के वाहनों, त्वरित कार्यबल के वाहनों, बम निरोधक दस्ते और तोड़फोड़ निरोधक टीम के वाहनों, पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों के जवानों को लेकर ने डेरा परिसर में प्रवेश किया।
 
विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारियों को लेकर जिला प्रशासन के वाहन भी डेरा परिसर के भीतर पहुंचे। इसके अलावा, कुछ दकमल गाड़ियां, कुछ अन्य मशीनों और ट्रैक्टरों को भी तलाशी अभियान में लगाया गया।
 
डेरा प्रमुख से नाता तोड़ चुके बहुत से पूर्व डेरा अनुयायियों ने मीडिया को बताया था कि डेरा प्रमुख और उनके करीबी सहयोगियों के अलावा किसी भी अन्य व्यक्ति को ‘गुफा’ या डेरा प्रमुख के निजी आवास में जाने की अनुमति नहीं थी।
 
करीब 800 एकड़ में फैले डेरा परिसर को तलाशी अभियान के लिए दस जोनों में बांटा गया है और हर जोन का संचालन एक वरिष्ठ अधिकारी कर रहे हैं। कुछ फिल्मों का निर्देशन और सह-निर्माण करने वाले डेरा प्रमुख के परिसर में कुछ ऐसी दुकानें भी हैं जहां दो साल पहले शुरू हुए ‘एमएसजी’ ब्रांड के उपभोक्ता उत्पाद बेचे जाते है।  (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राजनाथ की बैठक से पहले आतंकी हमला