Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अमेरिका से फिर आएगा अवैध प्रवासी भारतीयों से भरा विमान, 119 लोग हैं सवार, क्या फिर लगेंगी हथकड़ियां

प्लेन 15 फरवरी यानी शनिवार को अमृतसर पहुंच रहा है विमान। इनमें पंजाब के 67 और हरियाणा के 33 लोग शामिल है।

Advertiesment
हमें फॉलो करें Deportation of illigal migrants to india

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2025 (16:25 IST)
Deportation of illigal migrants : अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे भारतीयों से भरा एक और प्लेन 15 फरवरी यानी शनिवार को अमृतसर पहुंच रहा है। प्लेन में 119 लोग होंगे। इनमें पंजाब के 67 और हरियाणा के 33 लोग शामिल है।
 
गौरतलब है कि 5 फरवरी को अमेरिका से 104 अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर एक विमान अमृतसर लौटा था. ये वो भारतीय थे, जो अमेरिका में बिना किसी दस्तावेज के रह रहे थे। डोनाल्ड ट्रंप सरकार ने ऐसे 20 हजार भारतीयों की पहचान की है, जो वहां बिना किसी कागजात के अवैध रूप से रह रहे हैं।
 
अवैध आव्रजन के मुद्दे पर क्या बोले मोदी : मोदी ने व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन के दौरान अवैध आव्रजन के मुद्दे पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि यह केवल भारत का सवाल नहीं है बल्कि एक वैश्विक मुद्दा है। हमारा मानना है कि कोई भी व्यक्ति जो दूसरे देश में अवैध तरीके से प्रवेश करता है और रहता है, उसे उस देश में रहने का कोई कानूनी अधिकार या प्राधिकार नहीं है।
 
मोदी ने कहा कि जहां तक भारत और अमेरिका की बात है, हमने हमेशा कहा है कि जो लोग सत्यापित भारतीय नागरिक हैं और जो अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे हैं, भारत उन्हें वापस लेने के लिए तैयार है।
 
पारिस्थितिकी तंत्र के खिलाफ लड़ाई : प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अमेरिका और भारत दोनों का प्रयास है कि हम मिलकर इस पूरे पारिस्थितिकी तंत्र को उखाड़ फेंकें ताकि मानव तस्करी खत्म हो। यह उन गरीब लोगों के साथ अन्याय है जो अपना सब कुछ बेच देते हैं और उन्हें बड़े-बड़े सपने दिखाकर अवैध प्रवासी के रूप में दूसरे देश में लाया जाता है। हमारी बड़ी लड़ाई इस पारिस्थितिकी तंत्र के खिलाफ है और मुझे विश्वास है कि राष्ट्रपति ट्रंप भी इस पारिस्थितिकी तंत्र को समाप्त करने में भारत का पूरा समर्थन करेंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंदौर में नेशनल हाईवे के सर्वे के लिए पहुंची टीम, किसानों ने घेरा और भगाया