नई दिल्ली। सीबीआई ने लोक निर्माण विभाग में वास्तुकारों की नियुक्ति के मामले में दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन के आवास पर बुधवार को तलाशी ली। सीबीआई ने पीडब्ल्यूडी में वास्तुकारों की नियुक्ति में नियमों के कथित उल्लंघन के संबंध में जैन के खिलाफ नया मामला दर्ज किया है।
अधिकारियों ने यहां बताया कि पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों और अन्य लोगों के आवासों समेत पांच और स्थानों पर भी तलाशी ली जा रही है। जैन धनशोधन से जुड़े एक मामले में पहले ही जांच का सामना कर रहे हैं। पीडब्ल्यूडी मंत्री ने एक ट्वीट कर इस बाबत पुष्टि की कि केंद्रीय एजेंसी ने उनके आवास पर तलाशी ली।
अधिकारियों ने बताया कि एक एजेंसी के जरिए पीडब्ल्यूडी की रचनात्मक शाखा के लिए 24 वास्तुकारों की नियुक्ति के मामले में सीबीआई ने प्राथमिक जांच शुरू की थी। ऐसा कहा गया है कि इन वास्तुकारों के पास पहले काम करने का कोई अनुभव नहीं था। (भाषा)