Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

LG ने दी 22 फरवरी को एमसीडी सदन की बैठक बुलाने व महापौर चुनाव कराने की मंजूरी

हमें फॉलो करें LG ने दी 22 फरवरी को एमसीडी सदन की बैठक बुलाने व महापौर चुनाव कराने की मंजूरी
, शनिवार, 18 फ़रवरी 2023 (17:54 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने 22 फरवरी को दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के सदन की बैठक बुलाने और महापौर चुनाव कराने के लिए मंजूरी दे दी है। राज निवास के अधिकारियों ने शनिवार को जानकारी दी। इससे कुछ घंटे पहले ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सिफारिश की थी कि 22 फरवरी को महापौर का चुनाव कराया जाए।
 
एक दिन पहले ही उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली नगर निगम की पहली बैठक बुलाने और महापौर, उपमहापौर तथा स्थायी समिति के सदस्यों के चुनाव की तारीख तय करने के लिए 24 घंटे में नोटिस जारी करने का आदेश दिया था।
 
शीर्ष अदालत ने शुक्रवार को यह भी कहा था कि उपराज्यपाल द्वारा एमसीडी में नामित सदस्य महापौर पद के लिए मतदान नहीं कर सकते। केजरीवाल ने आज दिन में ट्वीट किया था कि एमसीडी के महापौर का चुनाव 22 फरवरी को कराने की सिफारिश की जाए।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एमपी के सागर जिले में बस पलटने से 4 लोगों की मौत, 20 घायल