Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

दिल्ली की वायु गुणवत्ता बेहद खराब, छाई धुंध की परत, AQI 409 दर्ज

हमें फॉलो करें दिल्ली की वायु गुणवत्ता बेहद खराब, छाई धुंध की परत, AQI 409 दर्ज

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 9 नवंबर 2024 (11:35 IST)
Delhi's air quality is very poor: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह धुंध की परत छाई रही और सुबह 9 बजे वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज की गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई। सीपीसीबी के ऐप समीर से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार बवाना और न्यू मोती बाग केंद्र में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 409 दर्ज किया गया, जो 'गंभीर' श्रेणी में आता है।ALSO READ: Delhi Pollution : दिल्ली में प्रदूषण से बुरा हाल, वायु गुणवत्ता हुई बदतर, 400 के पार पहुंचा AQI
 
वायु प्रदूषण का स्तर बहुत अधिक : दिल्ली में पिछले कुछ हफ्तों से वायु प्रदूषण (Air Pollution) का स्तर बहुत अधिक है जिसका मुख्य कारण पड़ोसी राज्यों में पराली जलाना, दीपावली पर आतिशबाजी तथा हवा की कम गति है। शुक्रवार सुबह एक्यूआई 387 रहा, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है।ALSO READ: दिल्ली में वायु प्रदूषण बरकरार, एक्यूआई में आया मामूली सुधार
 
न्यूनतम तापमान 18.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया : इस बीच दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान 18.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से 4 डिग्री अधिक है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सुबह 8.30 बजे आर्द्रता का स्तर 98 प्रतिशत रहा। मौसम विभाग ने दिन में आसमान साफ ​​रहने तथा अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महाराष्ट्र चुनाव: पालघर में वैन से मिले 3.70 करोड़ रुपए