Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारी बारिश से दिल्ली का हाल बेहाल, पानी में डूबी कार, उड़ानें प्रभावित

द्वारका, ITO समेत कई इलाकों में सड़कें बनी तालाब, पानी में डूबी कार

Advertiesment
हमें फॉलो करें Delhi Rain

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, रविवार, 25 मई 2025 (09:11 IST)
Delhi Rain : भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण दिल्ली एनसीआर में लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कल रात आए तूफान और भारी बारिश के कारण कई पेड़ गिर गए। सड़कों पर कई वाहन डूबे नजर आए। ALSO READ: Weather Update : दिल्ली में तेज हवाओं के साथ बारिश, IMD ने इन राज्यों के लिए जारी किया अलर्ट
 
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि दिल्ली के प्रमुख मौसम केंद्र ने देर रात 11 बजकर 30 मिनट से सुबह पांच बजकर 30 मिनट के बीच छह घंटे में 81.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की और इस दौरान 82 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं।

दिल्ली में तेज हवाओं के साथ हुई बारिश की वजह से द्वारका, दिल्ली कैंट, आईटीओ, नानकपुरा अंडरपास, धौला कुआं समेत कई इलाकों में पानी भर गया। इस वजह से आज सुबह घरों से निकले लोगों को जाम की स्थिति का भी सामना करना पड़ा। दिल्ली कैंट इलाके में भारी बारिश के कारण पानी इतना अधिक भरा हुआ था कि कार पूरी की पूरी डूब गई और बस भी आधी पानी के अंदर डूब गई। 
दिल्ली एयरपोर्ट ने भी एडवाइजरी जारी कर कहा कि कल रात खराब मौसम के कारण कुछ उड़ानें प्रभावित हुई हैं। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से अपनी उड़ान की स्थिति की जांच करें और अपडेट के लिए एयरलाइन कर्मचारियों के संपर्क में रहें।
 
दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआईए) पर रविवार सुबह विमान परिचालन बाधित रहा। आईजीआईए देश का सबसे बड़ा हवाई अड्डा है। विमानों के आवागमन पर नजर रखने वाली वेबसाइट ‘फ्लाइटरडार24डॉटकॉम’ पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, हवाई अड्डे पर कई उड़ानों के संचालन में विलंब हुआ और कुछ उड़ानें रद्द कर दी गईं तथा प्रस्थान में औसतन 30 मिनट से अधिक की देरी हुई।
 
विमानन कंपनी ‘इंडिगो’ ने तड़के तीन बजकर 59 मिनट पर ‘एक्स’ पर एक पोस्ट कर बताया कि दिल्ली में प्रतिकूल मौसम की वजह से विमान संचालन में अस्थायी बाधाएं पैदा हुई हैं। विमानन कंपनी ने कहा कि मौसम धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है, लेकिन हवाई क्षेत्र में कुछ अवरोध बना हुआ है। उसने सुबह पांच बजकर 54 मिनट पर एक अन्य पोस्ट में बताया कि दिल्ली में आसमान साफ ​​होने के साथ ही उड़ानों का संचालन सामान्य हो गया है।
 
दिल्ली एनसीआर में आज भी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
edited by : Nrapendra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कर्नाटक और महाराष्‍ट्र में 2 कोरोना संक्रमितों की मौत, Covid 19 ने बढ़ाई टेंशन