Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

नफरती भाषण मामले में दिल्‍ली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट को दिया यह जवाब...

हमें फॉलो करें Supreme court
, सोमवार, 30 जनवरी 2023 (16:12 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने सोमवार को उच्चतम न्यायालय को बताया कि 2021 में राष्ट्रीय राजधानी में धार्मिक सभाओं में दिए गए 'नफरती भाषण' के एक मामले में उसकी जांच काफी हद तक पूरी हो चुकी है और जल्द ही एक अंतिम जांच रिपोर्ट दाखिल की जाएगी।

दिल्ली पुलिस की तरफ से पेश हुए अतिरिक्त सॉलिसीटर जनरल केएम नटराज ने न्यायालय को बताया कि जांच लगभग पूरी हो चुकी है और आरोप पत्र जल्द ही दाखिल किया जाएगा। इस पर गौर करते हुए प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति पीएस नरसिम्हा और न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला की पीठ ने कहा कि वह तीन हफ्ते बाद मामले की सुनवाई करेगी।

नफरती भाषण का मामला दिसंबर 2021 में ‘सुदर्शन न्यूज’ के संपादक सुरेश चव्हाण के नेतृत्व में दिल्ली में आयोजित हिंदू युवा वाहिनी के एक कार्यक्रम से जुड़ा है। शीर्ष अदालत ने इस बीच दिल्ली पुलिस से एक हलफनामा दायर करने को कहा, जिसमें उन्होंने मामले में अब तक उठाए गए कदमों का ब्योरा दिया हो। सुनवाई की शुरुआत में सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने पीठ को बताया कि न्यायमूर्ति नरसिम्हा संबंधित मामलों में से एक वकील के रूप में पेश हुए थे।

विधि अधिकारी ने नफरती भाषणों के मुद्दे पर 'सुदर्शन न्यूज' टीवी चैनल के खिलाफ दायर एक अलग समान याचिका का भी उल्लेख किया और आग्रह किया कि मामले को सुनवाई के लिए एकसाथ सूचीबद्ध किया जाए। प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि इसे बाद में इंगित किया जा सकता है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लंपी : राजस्थान में 1 करोड़ से अधिक गोवंशीय पशुओं का हुआ टीकाकरण