Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

राजधानी दिल्ली में क्यों गुल हुई बिजली, आतिशी ने बताया इसका कारण

कहा कि यूपी के मंडोला में सबस्टेशन में आग लगने से दिल्ली में बिजली गुल

हमें फॉलो करें राजधानी दिल्ली में क्यों गुल हुई बिजली, आतिशी ने बताया इसका कारण

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 11 जून 2024 (19:08 IST)
Delhi's cabinet minister Atishi: दिल्ली की कैबिनेट मंत्री आतिशी (Atishi) ने नई दिल्ली में मंगलवार को स्पष्ट किया कि उत्तरप्रदेश के मंडोला में पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) के एक सबस्टेशन में आग (Fire) लगने के कारण राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में मंगलवार को बिजली की भारी कटौती हुई।

 
आतिशी ने घटना पर चिंता जताई : बिजली गुल होने की घटना पर चिंता जताते हुए आतिशी ने कहा कि फिर से ऐसी घटना न हो इसलिए वे केंद्रीय ऊर्जा मंत्री एवं पीजीसीआईएल के अध्यक्ष से मिलकर इस विषय पर बात करेंगी। आतिशी ने एक्स पर लिखा कि दिल्ली के कई इलाकों में दोपहर 2.11 बजे से बिजली गुल है। ऐसा उत्तरप्रदेश के मंडोला में पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पीजीसीआईएल) के सबस्टेशन में आग लगने की वजह से हुआ है।

 
मंडोला सबस्टेशन से 1200 मेगावॉट बिजली : मंत्री ने कहा कि दिल्ली को मंडोला सबस्टेशन से 1200 मेगावॉट बिजली मिलती है और इसलिए दिल्ली के कई हिस्से प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा कि बिजली बहाली की प्रक्रिया शुरू हो गई है लेकिन राष्ट्रीय बिजली ग्रिड में यह बड़ी विफलता बेहद चिंताजनक है। आतिशी ने कहा कि मैं केंद्रीय बिजली मंत्री एवं पीजीसीआईएल के अध्यक्ष से मिलने का समय मांग रही हूं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ऐसी स्थिति दोबारा न आए।
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राहुल गांधी का परिवारवाद को लेकर मोदी पर पलटवार, कहा- सत्ता सुख की वसीयत बांट रहे