दिल्ली में हर ट्रिप के बाद साफ होगी मेट्रो ट्रेन

Webdunia
बुधवार, 14 फ़रवरी 2018 (20:02 IST)
नई दिल्ली। ट्रेनों में साफ-सफाई पर जोर देते हुए दिल्ली मेट्रो ने टर्मिनल स्टेशनों पर पहुंचने वाली ट्रेनों को हर ट्रिप के बाद अंदर से साफ करने का निर्णय लिया है। इसके लिए, खास तौर पर प्रशिक्षित हाउस कीपिंग कर्मचारियों को सभी लाइनों के टर्मिनल स्‍टेशनों पर तैनात किया गया है।
 
दिल्ली मेट्रो के प्रवक्ता के अनुसार डीएमआरसी ने ट्रेनों और प्रमुख स्‍टेशनों में साफ-सफाई के लिए हाल के दिनों में कई नए प्रयास शुरू किए हैं, जिनका मकसद स्‍वच्‍छता के स्‍तर को बढ़ाना और मेट्रो परिसर के आसपास यात्रियों की समस्याओं को कम करना है ताकि मेट्रो का सफर अधिक सुखद तथा सुविधाजनक बन सके।
 
सबसे बड़ा निर्णय यात्री सेवाओं के दौरान ट्रेन को एकदम साफ बनाए रखने की दिशा में लिया गया है। इसके तहत पूरे दिन टर्मिनल स्‍टेशनों से गुजरने वाली ट्रेन को हर ट्रिप में साफ किया जाएगा। इसके लिए, खास तौर पर प्रशिक्षित हाउस कीपिंग कर्मचारियों को सभी लाइनों के टर्मिनल स्‍टेशनों पर तैनात किया गया है ताकि वे इसके वापस जाने की प्रक्रिया के दौरान पूरी ट्रेन को साफ कर सकें।
 
शाहदरा, वेलकम, कश्मीरी गेट, नई दिल्‍ली, नोएडा सिटी सेंटर, करोल बाग, आनंद विहार, लक्ष्‍मी नगर, गोविंदपुरी और बदरपुर जैसे कुछ स्टेशनों के परिसर के बाहर सफाई का स्तर संतोषजनक नहीं पाया गया। इन स्‍टेशनों पर हाउस कीपिंग के अतिरिक्‍त कर्मचारियों को खास तौर पर तैनात किया गया है, जिनका कार्य स्‍टेशन के आस पास साफ सफाई रखना और इस इलाके के लोगों को गंदगी फैलाने से रोकना है।
 
दिल्ली मेट्रो को उम्मीद है कि उसके इस कदम से आम जनता के बीच सफाई को लेकर जागरूकता बढ़ाने, और स्‍टेशन परिसर के बाहर भी सफाई का स्तर सुधारने में मदद मिलेगी। स्‍टेशन परिसर के बाहर इस अतिरिक्‍त हाउस कीपिंग प्रयास से यात्रियों को स्टेशन के आसपास से गुज़रने पर एक साफ-सुथरा और बेहतर माहौल दिखेगा।
 
दिलशाद गार्डन, पीतमपुरा, एम्‍स, हौज खास, मालवीय नगर, करोल बाग, उत्तम नगर ईस्‍ट, लक्ष्‍मीनगर, जीटीबी नगर और आनंद विहार आदि स्टेशनों के प्रवेश और निकास द्वारों के पास अनाधिकृत विक्रेता, भिखारी, रेहड़ी, ठेले वाले, रिक्‍शा, ग्रामीण सेवा वाहनों के कहीं भी खड़े होने से यात्रियों को दिक्कत होती है।
 
इसे देखते हुए इन द्वारों पर मार्शलों की तैनाती की गई है। इससे लोगों को स्टेशन तक पहुंचने में होने वाली दिक्कत कम होगी। मेट्रो का कहना है कि ज़रूरत पड़ने पर अन्‍य स्‍टेशनों पर भी यही व्‍यवस्‍था लागू की जाएगी। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

देश जैसा चाहता है, वैसा होकर रहेगा, राजनाथ सिंह की पाकिस्तान को खुली चेतावनी

कांग्रेस ने कई गलतियां कीं... राहुल गांधी ने क्यों कहा ऐसा?

पश्चिम बंगाल में कैसे चुनौती बन रहा है कट्टरपंथ, राज्यपाल ने मुर्शिदाबाद दंगों को लेकर गृह मंत्रालय को सौंपी रिपोर्ट, क्या दिए सुझाव

Pakistan Ranger : गिरफ्त में पाकिस्तानी रेंजर, क्या था मकसद, BSF को मिले नए ऑर्डर

Pahalgam Attack के बाद अब तक 39 लोग गिरफ्तार, असम में कर रहे थे पाकिस्तान का समर्थन

सभी देखें

नवीनतम

देश में कड़ी सुरक्षा के बीच 5,400 से अधिक केंद्रों पर आयोजित हुई NEET-UG

एजाज खान पर महिला ने लगाया बलात्कार का आरोप, दर्ज हुआ मामला

विदेश मंत्री जयशंकर की यूरोप को दो टूक, भारत को दोस्त चाहिए, ज्ञान देने वाले नहीं

ओडिशा में ट्रैक्‍टर पलटने से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

छत्तीसगढ़ के CM साय बोले- नक्सलवाद का होगा खात्मा, बस्तर बनेगा सबसे विकसित क्षेत्र

अगला लेख
More