ऐसे नहीं देखने को मिलेंगें एशिया कप के मैच, दिल्ली हाईकोर्ट ने लगाई रोक

Webdunia
बुधवार, 9 अगस्त 2023 (15:28 IST)
दिल्ली उच्च न्यायालय ने 22 वेबसाइटों को 31 अगस्त से 17 सितंबर तक होने वाले आगामी Asia Cup Cricket tournament एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के अनाधिकृत प्रसारण या मुख्य अंश दिखाने से रोक दिया है।टूर्नामेंट के पाकिस्तान में चार और श्रीलंका में नौ मैच खेले जाएंगे।

न्यायमूर्ति प्रतिभा एम सिंह ने स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और नोवी डिजिटल एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के मुकदमे पर यह आदेश पारित किया। यह मुकदमा एशिया कप क्रिकेट मैचों और उनकी सामग्री के ‘‘अवैध और अनधिकृत प्रसार’’ के खिलाफ है।

अदालत ने अपने हालिया आदेश में कहा, ‘‘सुनवाई की अगली तारीख तक प्रतिवादी नंबर एक से 22 और उनके लिए या उनकी ओर से काम करने वाले अन्य सभी लोगों को 31 अगस्त 2023 से 17 सितंबर 2023 तक होने वाले एशिया कप से जुड़े क्रिकेट मैचों के संबंध में होस्टिंग, स्ट्रीमिंग, प्रसारण, पुन: प्रसारण या किसी अन्य तरीके से जनता से संवाद करने या किसी भी क्रिकेट कार्यक्रम, उद्धरण, मुख्य अंश को जनता के बीच प्रसारित करने से रोका जाता है।’’

अदालत ने कहा कि वह ‘‘आश्वस्त है कि प्रतिवादी नंबर एक से 22 से संबंधित उक्त वेबसाइटें फर्जी वेबसाइटें हैं जिनमें मुख्य रूप से पायरेटेड सामग्री शामिल है।’’

आईसीसी ODI World Cup एकदिवसीय विश्व कप से पहले सितंबर में होने वाले Asia Cup 2023 एशिया कप 2023 के चार मैच पाकिस्तान में आयोजित होंगे, जबकि अन्य मुकाबलों के लिये श्रीलंका को तटस्थ आयोजन स्थल चुना गया है।यह टूर्नामेंट 31 अगस्त से 17 सितंबर के बीच खेला जाएगा जिसमें 13 वनडे मैच होंगे।अगर भारत फाइनल में पहुंचता है तो खिताबी मुकाबला भी श्रीलंका में ही आयोजित होगा।

उल्लेखनीय है कि भारत के पाकिस्तान जाने से मना करने के कारण एशिया कप के लिये हाइब्रिड मॉडल प्रस्तावित किया गया था। पाकिस्तान ने शुरुआत में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को दूसरा आयोजन स्थल बनाने का प्रस्ताव पेश किया था, लेकिन श्रीलंका और बंगलादेश के क्रिकेट बोर्ड ने सितंबर माह में यूएई में होने वाली गर्मी के कारण इस पर ऐतराज़ जताया।

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान को नेपाल के साथ एक ग्रुप में रखा गया है, जबकि श्रीलंका, बंगलादेश और अफगानिस्तान दूसरे ग्रुप में हैं। टूर्नामेंट में फाइनल सहित कुल 13 मैच 13 दिनों में खेले जाने की उम्मीद है। साल 2022 में हुए टी20 एशिया कप की तरह ही यह उम्मीद की जा रही है कि प्रत्येक ग्रुप की शीर्ष दो टीमें सुपर-4 राउंड में प्रवेश करेंगी, जबकि सुपर-4 की शीर्ष दो टीमें फाइनल खेलेंगी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

तिरुपति के लड्‍डू में पशु चर्बी का होता था इस्तेमाल

32 राजनीतिक दलों ने किया समर्थन, 15 ने किया प्रस्ताव का विरोध

भाजपा नेता के बिगड़े बोल, राहुल गांधी की जुबान दाग देनी चाहिए

LCA Tejas Fighter Jet: स्क्वॉड्रन लीडर मोहना सिंह तेजस लड़ाकू विमान की पहली महिला पायलट बनीं

एक देश, एक चुनाव पर रामनाथ कोविंद समिति की शीर्ष 10 सिफारिशें

सभी देखें

नवीनतम

क्या है इजरायल की यूनिट-8200 जिसने लेबनाना में बिछा दी लाशें ही लाशें?

हस्तशिल्पियों एवं जनजाति कारीगरों की कला को राष्ट्रपति ने सराहा

सरकार ने दी पीएम-आशा योजना जारी रखने की मंजूरी, 35000 करोड़ रुपए होगा वित्तीय व्यय

ब्रिटेन ने शुरू किया E-Visa परिवर्तन अभियान, भारतीयों सहित सभी से किया अपनाने का आग्रह

एक देश एक चुनाव का पूर्व मुख्य न्यायाधीशों ने किया विरोध, कोविंद समिति की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

अगला लेख
More