DDC उपाध्यक्ष जस्मीन शाह बोले, दिल्ली सरकार शुरू करेगी 3 महत्वपूर्ण परियोजनाएं

Webdunia
मंगलवार, 3 अगस्त 2021 (19:35 IST)
नई दिल्ली। डीडीसी के उपाध्यक्ष जस्मीन शाह ने कहा कि दिल्ली सरकार के स्कूलों में विश्वस्तरीय खेल बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराने, 1,000 जल निकायों को पुनर्जीवित करने और 10वीं व 12वीं के छात्रों को डिजिटल उपकरणों तक पहुंचने में मदद करने के लिए 3 परियोजनाएं शुरू कर रही हैं।

ALSO READ: केजरीवाल बोले, दिल्ली को वैश्विक शहर बनाने की दिशा में हमने एक विजन और बजट रखा
 
उन्होंने कहा कि जिन 3 परियोजनाओं को हम शुरू कर रहे हैं, वे हैं (1) खेलो दिल्ली- यह एक अभिनव परियोजना है, जहां हम दिल्ली सरकार के प्रत्येक स्कूल में विश्व स्तरीय खेल के मैदान बनाने कोशिश कर रहे हैं। भविष्य में ओलंपियन देश भर में सिर्फ 1 या 2 राष्ट्रीय स्टेडियमों से नहीं आने वाले हैं, बल्कि प्रत्येक सरकारी स्कूल में ऐसा विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचा हो सकता है। (2) झीलों का शहर- दिल्ली सरकार पारंपरिक रूप से दिल्ली में मौजूद 1,000 से अधिक जल निकायों को फिर से जीवंत करने और भूजल स्तर को रिचार्ज करने के लिए एक विशाल योजना पर काम कर रही है। (3) स्कूलों में डिजिटल उपकरणों को बढ़ाना- हमने शिक्षा पर कोविड-19 के प्रभाव को देखा है और सरकारी स्कूल के छात्रों के पास हमेशा डिजिटल उपकरणों तक पहुंच नहीं होती है, इसलिए हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि 10वीं और 12वीं कक्षा के सभी छात्र, जो अपनी बोर्ड परीक्षाओं में प्रवेश कर रहे हैं, उन तक डिजिटल उपकरणों की पहुंच हो।

ALSO READ: ट्विटर पर चला Justice For Delhi Cantt Girl, केजरीवाल जाएंगे परिवार से मिलने, श्मशान घाट में क्रिया करने वाले पर मासूम के साथ दुष्‍कर्म और हत्‍या का है आरोप
 
हीरो फाइनेंस कॉर्प के सीईओ और सीआईआई उत्तरी क्षेत्र के अध्यक्ष अभिमन्यु मुंजाल ने कहा कि सीआईआई और उसके सदस्यों की ओर से हम दिल्ली सरकार के दिल्ली@2047 के विजन को साकार करने में साझेदारी और भागीदारी करना चाहते हैं। हम इस पहल के तहत तय किए गए विजन और उद्देश्य में दृढ़ विश्वास करते हैं।

ALSO READ: 'दिल्ली वर्ष 2047' पर केजरीवाल ने कहा- हम ऐसा शहर बनाना चाहते हैं, जहां गरीब भी सम्मान से जी सके
 
इंडियन मेटल्स एंड फेरो एलॉयज लिमिटेड के एमडी सुभ्राकांत पांडा और फिक्की के उपाध्यक्ष ने कहा कि अक्सर हम हर दिन कुछ मुद्दों में फंस जाते हैं और आगे आने वाली चुनौतियों और अवसरों के लिए योजना बनाने पर पर्याप्त ध्यान नहीं देते हैं। यह उत्कृष्ट पहल दिल्ली को दुनिया में सबसे अधिक रहने योग्य और सर्वोत्तम शासित शहरों में से एक बनने के लिए प्रेरित करेगी।

ALSO READ: Corona Vaccine : दिल्ली में वैक्सीन लगवाने वालों की संख्या 1 करोड़ के पार, CM केजरीवाल ने कहा- जल्द उपलब्ध होंगे और टीके
 
टाटा संस प्राइवेट लिमिटेड के इंफ्रास्ट्रक्चर, डिफेंस एंड एयरोस्पेस और ग्लोबल कॉरपोरेट अफेयर्स के अध्यक्ष बनमाली अग्रवाला ने कहा कि जिस तरह दिल्ली सरकार ने इस पहल को 'जंबोरी' (जश्न) बनाने की बजाय चर्चा पर ध्यान केन्द्रित किया है, वह सरकार की गंभीरता को दर्शाता है।

ALSO READ: CM केजरीवाल का ऐलान- दिल्ली में विकसित होगा विश्व स्तरीय ड्रेनेज सिस्टम...
 
बजाज ऑटो के एमडी राजीव बजाज ने कहा कि हम सभी समझते हैं कि धारणीय सीएसआर के लिए दीर्घकालिक दृश्यता की ज़रूरत होती है और 25 साल का लंबा रोडमैप प्रदान करने से हमें इस तरह की दृश्यता मिलेगी। इस प्रयास में भाग लेना हमारे लिए सौभाग्य की बात होगी।
 
बजाज ऑटो के एमडी राजीव बजाज ने कहा कि हम सभी समझते हैं कि टिकाऊ सीएसआर के लिए दीर्घकालिक दृश्यता की जरूरत होती है और 25 साल का लंबा रोडमैप प्रदान करने से हमें इस तरह की दृश्यता मिलेगी। इस प्रयास में भाग लेना हमारे लिए सौभाग्य की बात होगी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

जमानत याचिका मामले में SC ने दिखाई सख्‍ती, कहा- एक दिन की देरी मूल अधिकारों का उल्लंघन

खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

सभी देखें

नवीनतम

Maharashtra Election : 500 में सिलेंडर, महिलाओं को 3000 और जातीय जनगणना का वादा, महाराष्ट्र के लिए MVA का घोषणा पत्र

LIVE: जम्मू-कश्मीर में 15 घंटे में 3 एनकाउंटर, किश्तवाड़ में 1 जवान शहीद, सोपोर में मारा गया 1 आतंकी

योगी ने अखिलेश के PDA का भी कर दिया नामकरण, प्रोडक्शन हाउस ऑफ दंगाई एंड अपराधी

सावरकर के नाम पर शाह की चुनौती का संजय राउत ने दिया जवाब, बोले महाराष्ट्र को समझने में विफल रहे

मल्लिकार्जुन खरगे ने PM मोदी पर साधा निशाना, लाल किताब को लेकर दिया यह बयान...

अगला लेख
More