दिल्ली सरकार कराएगी रामलला समेत 12 जगहों के दर्शन, 3 दिसंबर को रवाना होगी पहली ट्रेन

Webdunia
बुधवार, 24 नवंबर 2021 (15:42 IST)
नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रामलला का दर्शन करने के इच्छुक दिल्ली के बुजुर्गों को अधिक से अधिक आवेदन करने की अपील करते कहा है कि रामलला के दर्शन के लिए 3 दिसंबर को पहली ट्रेन अयोध्या के लिए रवाना होगी। अयोध्या दर्शन के लिए इच्छुक दिल्ली के पात्र लोग ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर जाकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। तीर्थयात्रियों की संख्या अधिक होने पर हम दूसरी ट्रेन लगाएंगे, लेकिन मैं हर एक को रामलला के दर्शन कराकर लाऊंगा। भगवान मुझे इतनी शक्ति और योग्यता दे कि मैं देश के हर व्यक्ति को अयोध्या के दर्शन करा सकूं। केजरीवाल ने ईसाई भाइयों को खुशखबरी देते हुए कहा कि हम बहुत जल्द वेलंकन्नी को भी तीर्थयात्रा की सूची में शामिल करने जा रहे हैं जिसके बाद ईसाई भाई भी अपनी मर्जी के मुताबिक मुफ्त तीर्थयात्रा कर सकेंगे।
 
36 हजार लोग योजना का उठा चुके हैं लाभ : केजरीवाल ने आज एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली के लोगों के लिए आज एक खुशखबरी है। मैं पिछले महीने अयोध्या गया था। वहां पर भगवान श्रीराम चंद्रजी के रामलला के दर्शन हुए और बहुत अच्छा लगा। जब मैं वहां से बाहर निकला तो मन में एक भाव आया कि हे भगवान! मुझे इतनी शक्ति और योग्यता देना कि मैं देश के हर व्यक्ति को अयोध्या के दर्शन करा सकूं। हमारी 'मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा' योजना में शामिल 12 जगहों पर अपने बुजुर्ग तीर्थयात्रा करने जा सकते हैं। इन 12 जगहों में से कोई भी व्यक्ति किसी भी स्थान को चुन सकता है। इसमें हम पुरी, द्वारकाधीश, हरिद्वार, रामेश्वरम्, शिर्डी और अजमेर समेत कई जगह ले जाते हैं।
 
ज्यादा से ज्यादा लोग अयोध्या दर्शन को जाएं : केजरीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना में हमने अयोध्या को भी शामिल किया है। आज मुझे यह कहते हुए बेहद खुशी हो रही है कि दिल्ली से अयोध्या के लिए पहली ट्रेन 3 दिसंबर को जाएगी। उसके लिए पंजीकरण शुरू हो गए हैं। अयोध्या जाने के लिए इच्छुक पात्र लोग हमारे दिल्ली सरकार के ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर जाकर पंजीकरण करा सकते हैं।
 
वेलंकन्नी को भी तीर्थयात्रा की सूची में शामिल करेंगे : केजरीवाल ने आगे कहा कि अपने क्रिश्चियन (ईसाई) भाइयों की मांग थी कि इस लिस्ट में उनका कोई तीर्थस्थान शामिल नहीं है। आज मैं उनके लिए भी एक अच्छी खबर देना चाहता हूं। बहुत सारे ईसाई भाई वेलंकन्नी चर्च जाना चाहते हैं। हम बहुत जल्द ही वेलंकन्नी चर्च को भी तीर्थयात्रा की सूची में शामिल करने जा रहे हैं और अब ईसाई भाई भी अपनी मर्जी के मुताबिक तीर्थयात्रा पर जा सकेंगे। तीर्थयात्रा पर जाने वाले आप सभी लोगों की तीर्थयात्रा शुभ और मंगलमय हो। सबको भगवान का आशीर्वाद मिले और भगवान की कृपा से सब लोग खुश और स्वस्थ रहें।

Show comments

जरूर पढ़ें

बंगाल की खाड़ी में बन रहा चक्रवाती तूफान, IMD ने दी भारी बारिश की चेतावनी

Honda ने लॉन्च की Flex-Fuel से चलने वाली पहली बाइक CB300F, क्या है कीमत और फीचर्स

Chhattisgarh : त्रिशूल से दादी की हत्या कर खून शिवलिंग पर चढ़ाया और की आत्महत्या की कोशिश, अंधविश्वास का अजीब मामला

महाराष्‍ट्र में भाजपा की पहली सूची में 99 नाम, फडणवीस नागपुर दक्षिण पश्चिम से प्रत्याशी

एक्शन में RSS, हरियाणा फॉर्मूले से महाराष्‍ट्र में जीत की तैयारी

सभी देखें

नवीनतम

करवा चौथ के दिन पत्नी का व्रत खुलवाया और पति ने साड़ी से लगा ली फांसी

राहुल-अखिलेश की दोस्ती में दरार, UP में उपचुनाव से कांग्रेस बनाएगी दूरी,बुधनी से सपा ने उतारा उम्मीदवार

करवा चौथ पर पति ने पत्नी को ऐसा गिफ्ट दिया कि पूरे देश में हो रही चर्चा

Weather Updates: पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू, मैदानी भागों में दिखने लगा असर, दिल्ली में गर्म हवाएं जारी

अब मुझे मारना चाहते हैं पिता के किलर्स, बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान का दावा

अगला लेख
More