Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

दिल्ली सरकार ने देर रात वापस लिया आदेश, स्कूलों में शीतकालीन छुट्‍टियों पर फैसला आज

हमें फॉलो करें दिल्ली सरकार ने देर रात वापस लिया आदेश, स्कूलों में शीतकालीन छुट्‍टियों पर फैसला आज
, रविवार, 7 जनवरी 2024 (08:28 IST)
  • गलती से जारी हुआ था शीतकालीन अवकाश बढ़ाने का आदेश
  • शीतकालीन छुट्टियों पर आज होगा फैसला
  • दिल्ली में चल रही है शीतलहर
Delhi news in hindi :  दिल्ली के शिक्षा निदेशालय ने राष्ट्रीय राजधानी के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश बढ़ाने का आदेश शनिवार रात वापस ले लिया। इससे शीतकालीन अवकाश शनिवार को खत्म हो गया और सोमवार से स्कूल फिर से खुलने हैं।
 
निदेशालय ने इससे पहले दिन में कहा था कि दिल्ली में कड़ाके की सर्दी के कारण स्कूलों में शीतकालीन अवकाश 10 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है। बाद में, दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि इस आदेश में कुछ त्रुटि थी।
 
अधिकारी ने कहा, 'शीतकालीन अवकाश बढ़ाने का आदेश गलती से जारी किया गया था। आदेश को तत्काल वापस ले लिया गया है और इस पर कल सुबह फैसला लिया जाएगा।'
 
दिल्ली में शीत लहर चल रही है और भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए घने कोहरे, हल्की बारिश और तापमान में गिरावट के कारण 'येलो अलर्ट' जारी किया है।
 
दिल्ली में शनिवार सुबह हल्का कोहरा छाया रहा और अधिकतम तापमान 15.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत से चार डिग्री सेल्सियस कम है। शहर में न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से दो डिग्री सेल्सियस अधिक है। कोहरे के कारण ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुईं और दिल्ली आने वाली 14 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रामलला के दर्शन के लिए गई काशी की मुस्लिम महिलाएं, अयोध्या से लेकर आएंगी रामज्योति