नई दिल्ली। दिल्ली परिवहन विभाग ने शहर के तीनों नगर निगमों द्वारा पार्किंग शुल्क में बढ़ोत्तरी की सिफारिश को मंजूरी दे दी है। इससे कार खरीदारों को 18 गुना बढ़ा पार्किंग शुल्क देना पड़ेगा।
आदेश के अनुसार, पार्किंग शुल्क अब 6,000 से 75,000 रुपए देना पड़ेगा। मौजूदा समय में एकमुश्त पार्किंग दर 4000 रुपए है। नया पार्किंग शुल्क एक जनवरी 2019 से लागू होगा।
इस धनराशि का इस्तेमाल दिल्ली में पार्किंग के बुनियादी ढांचे को बनाने में किया जाएगा। इस फैसले से बस और टैक्सी ऑपरेटर्स नाराज हैं।