Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब'

हमें फॉलो करें delhi pollution
, शनिवार, 28 अक्टूबर 2023 (14:37 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली की वायु गुणवत्ता शनिवार को बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गई और आने वाले दिनों में प्रतिकूल मौसमी परिस्थितियों के चलते इसके और भी खराब होने की आशंका है।
 
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) दोपहर 12 बजे 301 दर्ज किया गया, जबकि शुक्रवार को यह 261 था। गाजियाबाद में AQI 286, फरीदाबाद में 268, गुरुग्राम में 248, नोएडा में 284 और ग्रेटर नोएडा में 349 दर्ज किया गया।
 
गौरतलब है कि शून्य से 50 के बीच AQI 'अच्छा', 51 से 100 के बीच AQI 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच AQI 'मध्यम', 201 से 300 के बीच AQI 'खराब' माना जाता है। 301 से 400 के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है।
 
दिल्ली के लिए केंद्र की वायु गुणवत्ता पूर्वानुमान प्रणाली के अनुसार, हवा की धीमी गति और रात के समय तापमान में गिरावट के कारण शहर की वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंच गई है। महीने के अंत तक हवा की गुणवत्ता बहुत खराब रहने की आशंका है।
 
प्रतिकूल मौसम संबंधी स्थितियां और प्रदूषण के स्थानीय स्रोतों के अलावा, पटाखों और धान की पराली जलाने से होने वाले उत्सर्जन के चलते, सर्दियों के दौरान दिल्ली-एनसीआर की वायु गुणवत्ता खतरनाक स्तर में पहुंच जाती है।
 
दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण कमेटी के विश्लेषण के अनुसार, एक नवंबर से 15 नवंबर तक राजधानी में प्रदूषण शीर्ष पर पहुंच जाता है जब पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने की घटनाएं बढ़ जाती हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आपदा में कम्युनिकेशन मजबूत करेगा जियो का 'इमरजेंसी रिस्पॉन्स कम्युनिकेशन सिस्टम'