दीपिका पादुकोण, रतन टाटा सहित अन्य हस्तियां साझा करेंगी अपनी सफलता का राज

Webdunia
शनिवार, 12 सितम्बर 2020 (01:13 IST)
नई दिल्ली। क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर क्यों करोड़ों में से गिने-चुने लोग ही साधारण स्तर से ऊपर उठकर मेगा आइकॉन बन पाते हैं? 'मेगा आइकॉन्स’ सीजन 2 का प्रीमियर 20 सितंबर को होने वाला है। यह बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, उद्योगपति रतन टाटा, फिल्मी हस्ती एआर रहमान और कल्पना चावला सरीखे भारत के सबसे बड़े आइकॉन्स के जिंदगी के सफर में गहराई से जाकर उनकी उपलब्धियों को समझने की कोशिश करेगा, जिन्होंने उनकी सफलता तय की।

मेगा आइकॉन्स के कामयाब पहले सीजन में इन हस्तियों के बारे में ऐसी सच्चाइयां उजागर की गई थीं। उस दौरान विराट कोहली, एपीजे अब्दुल कलाम जैसी कई मशहूर शख्सियतों की कहानियां शामिल हुई थीं। इस कामयाबी की बुनियाद पर नेशनल जियोग्राफिक शानदार कहानी कहने की अपनी समृद्ध विरासत के साथ मेगा आइकॉन्स का दूसरा सीजन लेकर वापस आ रहा है।

जीवन के विभिन्न क्षेत्रों से दुनियाभर में सराहे जाने वाले आइकॉन्स को शामिल करते हुए मेगा आइकॉन्स का सीजन 2 ज्यादा बड़ा और बेहतर होने का भरोसा दिलाता है। आइकॉन्स और उनके करीबियों के एक्सक्लूसिव और अंतरंग साक्षात्कारों के जरिए यह सीरीज दर्शकों को इन आइकॉन्स के और करीब लेकर जाएगी।

सिनेमाई रंग-ढंग का इस्तेमाल करते हुए इसका अनूठा फॉर्मेट यह राज खोलेगा कि किस चीज ने उनकी सफलता की उनकी राह निर्धारित की- क्या वह उनकी कंडीशनिंग, अनुभव और कड़ी मेहनत थी या फिर चीजों को अलहदा ढंग से देखने वाला उनका नजरिया था।

मेगा आइकॉन्स सीजन 2 के लिए ग्लोबल आइकॉन्स का चयन करते वक्त सिनेमा, संगीत, विज्ञान और आंत्रप्रेन्योरशिप जैसे देश के कुछ सबसे बड़े जुनूनों को ध्यान में रखा गया है। चार-भागों की इस सीरीज का उद्देश्य समझदार दर्शकों की उत्सुकता को पूरा करना है, जो सोचते हैं कि आखिर वह क्या है, जिसने इन आइकॉन्स को आज की स्थिति में पहुंचाया है।

प्रामाणिक और दमदार ढंग से कहानी कहते हुए मेगा आइकॉन्स का दूसरा सीजन कुछ प्रभावशाली हस्तियों तक एक्सक्लूसिव पहुंच के लिए ब्रांड की कोशिशों की बानगी है। इस सीरीज में नजर आएंगे भारत के 'इस्पात पुरुष' (मैन ऑफ स्‍टील)- रतन टाटा, दुनियाकी जानी-मानी अभिनेत्री और फैशन आइकॉन- दीपिका पादुकोण, बॉलीवुड के आइकॉनिक गायक, संगीतकार और म्यूजिक कंपोजर- ए.आर. रहमान और आसमान से आगे निकल जाने वाली पहली भारतीय महिला- कल्पना चावला (जिनकी कहानी सुनाई है उनके माता-पिता ने)।

स्टार एंड डिज्‍नी इंडिया की इन्फोटेनमेंट और किड्स प्रमुख अनुराधा अग्रवाल ने मेगा आइकॉन्स सीजन 2 के लॉन्च पर कहा, 'नए और मेगा आइकॉन्स के बेहतरीन प्रेरक समूह के साथ सीजन दो पहले सीजन की कामयाबी की बुनियाद पर तैयार किया गया है।

इस शो का उद्देश्य उन समझदार दर्शकों की जिज्ञासा को पूरा करना है जो किसी की सफलता तय करने में जीवन के चुनावों की भूमिका को समझना चाहते हैं। युवाओं को प्रेरित और प्रोत्साहित करने के लिए यह सीरीज इन कामयाब हस्तियों के जीवन में गहराई से गोता लगाकर एक मुश्किल सवाल का जवाब तलाशने की कोशिश करती है– आज वे जो भी हैं, उन्हें वह किस चीज ने बनाया?

सीरीज के बारे में बात करते हुए टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन और टाटा संस के चेयरमैन इमेरिटस, रतन टाटा ने कहा, मैं नेशनल जियोग्राफिक के प्रकृति, विज्ञान, संस्कृति और इतिहास सहित हर चीज के प्रामाणिक तथ्यात्मक प्रस्तुतिकरण का प्रशंसक रहा हूं। मुझे खुशी है कि मैं आगामी सीरीज का हिस्सा हूं, जिसने हमारे संयुक्त संबंधों को जारी रखा है।

सीरीज के बारे में एआर रहमान ने कहा, रतन टाटा जी, दीपिका पादुकोण और स्वर्गीय कल्पना चावला की जिंदगी के साथ नेशनल जियोग्राफिक की मेगा आइकॉन्स सीरीज का हिस्सा होना खुशी की बात है। मुझे उम्मीद है कि आपको हमारी कहानियों से प्रेरणा मिलेगी।

दीपिका पादुकोण, ने इस सीरीज के बारे में कहा, मेरे लिए नेशनल जियोग्राफिक विश्‍वसनीयता और आइकॉनिक होने का प्रतीक है। मैं इस प्रशंसित सीरीज मेगा आइकॉन्‍स का हिस्‍सा बनकर बहुत अधिक सम्‍मानित महसूस कर रही हूं। इससे मुझे दुनियाभर के लोगों के साथ मेरे सफर की झलक के बारे में बताने का मौका मिलेगा।
मेगा आइकॉन्स सीजन 2 का प्रीमियर 20 सितंबर, 2020 को नेशनल जियोग्राफिक पर होगा और यह डिज्नी और हॉटस्टार पर उपलब्ध होगा। सभी एपिसोड हर रविवार को शाम सात बजे प्रसारित होंगे।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Gold Rate : सस्ता हुआ सोना, कीमतों में 1200 से ज्यादा की गिरावट

भारत को चीन से कोई खतरा नहीं, Sam Pitroda के बयान से Congress का किनारा, BJP ने बताया गलवान के शहीदों का अपमान

Apple का सस्ता मोबाइल, iphone 15 से कम कीमत, मचा देगा तूफान, जानिए क्या होंगे फीचर्स

दिल्ली में आज क्‍यों आया भूकंप, वरिष्‍ठ वैज्ञानिक ने दिया यह जवाब

Vivo V50 price : दमदार AI फीचर्स, 50 MP कैमरा, वीवो का सस्ता स्मार्टफोन मचाने आया धमाल, जानिए फीचर्स

सभी देखें

नवीनतम

कोर्ट ने दी Union Carbide कचरे के निपटान के परीक्षण की मंजूरी, 3 चरणों में पिथमपुर में ऐसे जलेगा ये जहर

अयोध्या में भगदड़ मचाने की साजिश, राम मंदिर दर्शन मार्ग पर गिराया ड्रोन

कुबेरेश्वर धाम में 25 फरवरी से रूद्राक्ष महोत्सव, 7-8 लाख श्रद्धालुओं के लिए लिए विशेष व्यवस्था

Weather Update : इन राज्यों में हो सकती है हल्की बारिश, कहां गिरेगी बर्फ?

नई दिल्ली स्टेशन पर क्यों मची भगदड़? RPF ने रिपोर्ट में किया खुलासा

अगला लेख
More