दिल्ली हिंसा में 7 लोगों की मौत, शाह ने बुलाई राज्यपाल, मुख्यमंत्री और रा‍जनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक

Webdunia
मंगलवार, 25 फ़रवरी 2020 (11:07 IST)
नई दिल्ली। सोमवार शाम दिल्ली के कुछ इलाकों में सीएए प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अधिकारियों को तुरंत एक्शन लेने के निर्देश दिए हैं। मंगलवार सुबह भी दिल्ली के उत्तर-पूर्वी इलाकों में कुछ जगह पत्थरबाजी की खबरें सामने आई थीं।
 
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा के बाद राष्ट्रीय राजधानी में हालात का जायजा लेने के लिए आज मंगलवार को एक बैठक बुलाई। बैठक में उप राज्यपाल अनिल बैजल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और विभिन्न दलों के प्रतिनिधियों को बुलाया गया है।
 
ALSO READ: DelhiRiots : ट्रंप की भारत यात्रा के दौरान दिल्ली की हिंसा के पीछे कौन? गृह मंत्रालय को साजिश की आशंका
 
पीटीआई की खबर के मुताबिक उत्तर पूर्वी दिल्ली में अलग-अलग स्थानों पर हुई हिंसा में करीब 7 लोगों की मौत हो गई और 60 से अधिक लोग घायल हुए हो गए थे।
 
गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि शाह ने दिल्ली के हालात पर चर्चा के लिए एक बैठक बुलाई है। इससे पहले शाह ने राष्ट्रीय राजधानी में कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा के लिए सोमवार रात को भी एक बैठक की थी।
केजरीवाल ने की शांति की अपील : अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि वे दिल्ली के कुछ हिस्सों के हालात को लेकर बेहद चिंतित हैं और इस संबंध में उन्होंने हिंसा प्रभावित इलाकों के सभी दलों के विधायकों के साथ आपात बैठक बुलाई है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर सभी से हिंसा छोड़ने की अपील भी की।
 
उन्होंने ट्वीट किया कि दिल्ली के कुछ हिस्सों के हालात को लेकर चिंतित हूं। हम सब को एकसाथ आकर शांति बहाल करने के प्रयास करने चाहिए। सभी से हिंसा छोड़ने की अपील करता हूं।
 
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में हिंसा प्रभावित इलाकों के सभी दलों के विधायकों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करूंगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Sindoor के बाद Pakistan ने दी थी न्यूक्लियर अटैक की धमकी, पार्लियामेंटरी स्टैंडिंग कमेटी में क्या बोले Vikram Misri, शशि थरूर का भी आया बयान

भारत कोई धर्मशाला नहीं, 140 करोड़ लोगों के साथ पहले से ही संघर्ष कर रहा है, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी

Manipur Violence : नृशंस हत्या और लूटपाट में शामिल उग्रवादी केरल से गिरफ्तार, एनआईए कोर्ट ने भेजा ट्रांजिट रिमांड पर

ISI एजेंट से अंतरंग संबंध, पाकिस्तान में पार्टी, क्या हवाला में भी शामिल थी गद्दार Jyoti Malhotra, लैपटॉप और मोबाइल से चौंकाने वाले खुलासे

संभल जामा मस्जिद मामले में मुस्लिम पक्ष को तगड़ा झटका

सभी देखें

नवीनतम

घरेलू बाजारों में मजबूत वैश्विक रुझानों के बीच शुरुआती कारोबार में तेजी

फडणवीस के मंत्रिमंडल का विस्तार, छगन भुजबल बने कैबिनेट मंत्री

भारत के DG आर्मी की पाकिस्तानी को तगडी वॉर्निंग, पूरा पाकिस्तान हमारी रेंज में, कहीं छिप नहीं पाओगे

इंदौर के राजवाड़ा में आज होगी डॉ. मोहन यादव कैबिनेट की ऐतिहासिक बैठक

अमेरिका ने क्यों ठुकराए भारत के आम, 15 जहाज रोके, इतने करोड़ का होगा नुकसान

अगला लेख