हरियाणा विधानसभा चुनाव में एंटी इनकम्बेंसी से निपटना भाजपा के लिए बड़ी चुनौती, नए चेहरों पर दांव लगाने की तैयारी

विकास सिंह
गुरुवार, 29 अगस्त 2024 (11:30 IST)
10 साल से हरियाणा में सत्ता में काबिज भाजपा आज विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है। आज दिल्ली में पार्टी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 90 सीटों वाली हरियाणा विधानसभा में अधिकांश सीटों पर पार्टी अपने उम्मीदवारों के नामों का एलान कर सकती है। गौरतलब है कि हरियाणा में सभी 90 सीटों पर एक चरण में एक अक्टूबर को मतदान होगा जिसके लिए नामांकन की प्रक्रिया पांच सितंबर से शुरु हो रही है।

एंटी इनकम्बेंसी से निपटना बड़ी चुनौती-10 साल से सूबे की सियासत में काबिज भाजपा के सामने बड़ी चुनौती एंटी इनकम्बेंसी से निपटना है। एंटी इनकम्बेंसी की चुनौती से पार पाने के लिए भाजपा ने पहले हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर की जगह नयाब सैनी को मुख्यमंत्री की कुर्सी सौंपी वहीं अब वह अपने कई मौजूदा मंत्रियों और विधायकों के टिकट काट सकती है।

दरअसल हरियाणा में भाजपा सरकार को जबरदस्त सत्ता विरोधी लहर का सामना करना पड़ रहा है जिससे नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के लिए सत्ता में वापसी करना एक चुनौती से कम नहीं है। हरियाणा विधानसभा में वर्तमान में भाजपा के 40 विधायक है, ऐसे में पार्टी के उम्मीदवारों की जारी होने वाली सूची में कई नए चेहरों को जगह मिल सकती है। बताया जा रहा है कि पार्टी 30-40 फीसदी विधायकों के टिकट काट सकती है। भाजपा उम्मीदवारों की सूची में जातीय समीकरण को साधने की कोशिश करती हुई दिख सकती है, इसमें दलित वोटरों पर फोकस करने के साथ ओबीसी में आने वाले गुर्जर और यादव वोटर्स पर भी पार्टी फोकस कर सकती है।

लोकसभा चुनाव के परिणामों ने बढ़ाई भाजपा की चिंता- विधानसभा चुनावों से ठीक पहले लोकसभा चुनाव में हरियाणा में पार्टी के प्रदर्शन ने भाजपा की चिंता बढ़ा दी है। लोकसभा चुनाव में राज्य की 10 सीटों में से भाजपा को सिर्फ 5 सीटों पर जीत हासिल हुई जबकि 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने सभी 10 सीटों पर जीत हासिल की थी। लोकसभा चुनाव में भाजपा के दिग्गज चेहरों अशोक तंवर और अरविंद शर्मा को हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में अब पार्टी विधासभा चुनाव में फूंक-फूंक कर कदम रख रही है।
ALSO READ: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों से कश्मीरी पंडितों को क्या उम्मीद?
ऐसे में पार्टी अब नए चेहरों पर दांव लगाने की तैयारी में है। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले  फरीदाबाद में हुई आरएसएस और भाजपा की समन्वय बैठक में विधानसभा चुनावों ने नए चेहरों को उतारने पर सहमति बनी है। बताया जा रहा है कि बैठक में आरएसएस ने साफ शब्दों में राज्य में सरकार के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर होने का दावा करते हुए नए चेहरों को उतारने  की बात कही।   

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

मोहन भागवत के बयान पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, बोले- RSS और मुसलमान समंदर के 2 किनारे हैं जो...

Operation Sindoor से Pakistan में कैसे मची थी तबाही, सामने आया नया वीडियो

लश्कर का खूंखार आतंकी सैफुल्लाह खालिद पाकिस्तान में ढेर, भारत में हुए 3 बड़े आतंकी हमलों में था शामिल

दरवाजे पर बारात और दुल्हन ने दुनिया को कहा अलविदा, झोलाछाप डॉक्टर के कारण मातम में बदली खुशियां

हिमाचल में साइबर हैकरों ने की 11.55 करोड़ की ठगी, सहकारी बैंक के सर्वर को हैक कर निकाले रुपए

सभी देखें

नवीनतम

इंदौर आई थी पाकिस्‍तान के लिए जासूसी करने वाली ज्‍योति मल्‍होत्रा, जांच एजेंसी हैरान, क्‍यों शेयर नहीं की विजिट

क्या MP के मंत्री विजय शाह पर गिरेगी गाज, सुप्रीम कोर्ट को माफी मंजूर नहीं

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन को हुआ प्रोस्टेट कैंसर, जानिए कितनी खतरनाक है यह बीमारी, लक्षण और उपचार

संभल शाही जामा मस्जिद विवाद पर हाईकोर्ट आज सुनाएगा अहम फैसला कि ASI सर्वेक्षण होगा या नहीं, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

लोकमाता देवी अहिल्या बाई होल्कर के सम्मान में इंदौर में राजवाड़ा में पहली बार कैबिनेट की बैठक

अगला लेख