नई दिल्ली। अपने आश्रम की शिष्या से बलात्कार करने का आरोप झेल रहे शनिधाम संस्थान के संस्थापक स्वयंभू दाती महाराज उर्फ मदनलाल ने दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच सरेंडर कर दिया। कोर्ट की ओर से उन्हें सरेंडर करने का कल आखिरी दिन था। हालांकि वे न तो कल पुलिस के सामने पेश हुए और न ही उन्होंने कोर्ट में सरेंडर किया। हालांकि दाती महाराज के वकील ने क्राइम ब्रांच को सूचित किया था कि उन्हें बुधवार तक का वक्त दिया गया है।
अगर दाती मदन समर्पण नहीं करते तो कोर्ट से उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हो जाता। क्राइम ब्रांच के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक दाती मदन और उसके तीनों साथी आरोपी भाई अनिल, अशोक और अर्जुन ने पहले भी दो बार सामने आकर जांच में सहयोग करने की बात कही थी, लेकिन दोनों बार वे पेश नहीं हुए।
आश्रम से मिले महत्वपूर्ण सबूत : दाती मदन और उनके तीनों साथी आरोपी भाइयों को गिरफ्तार करने के लिए क्राइम ब्रांच की 15 सदस्यीय टीम ने रविवार को दिल्ली और राजस्थान में छापेमारी की और उनके आश्रम से महत्वपूर्ण सबूत भी जुटाए। एसीपी रितेश कुमार के नेतृत्व में राजस्थान के पाली आश्रम गई थी, लेकिन दाती मदन उससे पहले ही अपने आरोपी भाइयों के साथ भाग निकला था।