मैं न भागा हूं, न भागूंगा, मेरे खिलाफ साजिश हुई है-दाती महाराज

Webdunia
गुरुवार, 14 जून 2018 (14:08 IST)
नई दिल्ली। बलात्कार का आरोप झेल रहे शनि उपासक दाती महाराज ने कहा कि मेरे खिलाफ साजिश की गई है। मैं न तो भागा हूं और न ही भागूंगा। जल्द ही पुलिस के सामने पेश हो जाऊंगा। गौरतलब है कि दाती महाराज पर 25 साल की एक लड़की ने बलात्कार का आरोप लगाया है। 
 
दाती महाराज ने एबीपी न्यूज से खास बातचीत में कहा कि वह कहीं भी अपना पक्ष रखने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि जिस लड़की ने बलात्कार का आरोप लगाया है वह पिछले ढाई साल से मेरे संपर्क में ही नहीं है। मैंने उस लड़की को बीसीए और एमसीए कराया था। महामंडलेश्वर की उपाधि धारण करने वाले दाती महाराज ने कहा कि इस मामले में मैं हर तरह की जांच के लिए तैयार हूं। 
 
उनका आरोप है कि इस साजिश में सचिन जैन नामक व्यक्ति शामिल है, जो कि उनका भक्त रह चुका है। सचिन मुझसे लगातार पैसे मांगता था और मुझे धमकाता भी था। जैन ने मुझे बर्बाद करने की धमकी भी दी थी। दाती महाराज ने कहा कि मैं डरा होता तो पैसे दे देता। सचिन जैन की भी जांच होनी चाहिए।
महाराज ने कहा कि मैं व्यापारी नहीं हूं। यदि मैं व्यापारी होता तो मेरे पास पैसा होता। धन होता तो मेरे साथ ऐसा नहीं होता। उन्होंने कहा कि मैं सोमवार को पुलिस के सामने जाऊंगा और हर तरह से जांच में सहयोग करने के लिए तैयार हूं। यदि मैं दोषी हूं तो मुझे सजा मिलनी चाहिए। मुझे न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है। 
 
क्या है पूरा मामला : राजस्थान की रहने वाली 25 वर्षीय एक लड़की ने दाती महाराज पर बलात्कार का आरोप लगाया है। उसका आरोप है कि दो साल पहले उसके साथ आश्रम में दुष्कर्म हुआ। वह वहां से भागकर अपने घर पहुंची और माता-पिता को पूरी जानकारी दी। इसके बाद पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई गई। 
 

सम्बंधित जानकारी

सेक्‍स हाइवे पर नेताजी की डर्टी पिक्‍चर, अब सेक्‍स कांड में धाकड़ खुलासा, कौन है वीडियो में दिख रही महिला?

कौन हैं अनुष्का यादव, जिनके साथ 12 साल से रिलेशन में लालू पुत्र तेज प्रताप

प्रधानमंत्री को 60 लाख रुपए चाहिए, 1971 का एक सनसनीखेज घोटाला, जिसने देश को हिला दिया था

न तो सद्भावना है और न ही मि‍त्रता, फिर सिंधु जल संधि कैसी

लव जिहादी मोहसिन के दोनों भाई फरार, पूरा परिवार पुलिस के रडार पर

पाकिस्तान सरकार से बातचीत करना व्यर्थ, सेना के साथ करना चाहता हूं बातचीत : इमरान खान

Chhattisgarh : दुर्ग में अवैध रूप से रह रहीं 2 बांग्लादेशी महिलाएं गिरफ्तार

Karnataka : बेलगावी में मठ का प्रमुख बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार

पहलगाम हमले पर भाजपा सांसद रामचंद्र जांगड़ा का विवादित बयान, बोले- हमले के दौरान महिलाएं अगर हाथ जोड़ने की बजाय मुकाबला करतीं तो...

Corona के नए वैरिएंट से डरने की जरूरत नहीं, सावधानी अब भी जरूरी

अगला लेख