बंगाल की खाड़ी से आ रहा है चक्रवाती तूफान 'HAMOON', इन राज्यों के लिए IMD ने जारी की चेतावनी

Webdunia
सोमवार, 23 अक्टूबर 2023 (14:36 IST)
Cyclonic Hamun: आईएमडी (IMD) से मिली जानकारी के अनुसार भारत से सटे अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में एक साथ दो खतरनाक चक्रवात (cyclone) बन रहे हैं। अरब सागर में उठा चक्रवात 'तेज' बेहद भीषण चक्रवाती तूफान में बदल चुका है वहीं बंगाल की खाड़ी में चक्रवात 'हामून' बन रहा है। लेकिन ये अभी ये शुरुआती दौर में है।
 
हालांकि साल 2018 में भी यही स्थिति उत्पन्न हो गई थी, जब भारत के पूर्व और पश्चिम दोनों तरफ चक्रवात साथ में बने थे। आईएमडी के मुताबिक चक्रवात हामून भी एक्टिव हो गया है। सोमवार तक पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर दबाव और अधिक तीव्र होकर गहरे दबाव में बदल सकता है।
 
इसके बाद अगले 3 दिन में बांग्लादेश और पास के पश्चिम बंगाल तटों तथा उत्तर-पूर्वोत्तर की तरफ बढ़ने का अनुमान है। स्काईमेट की रिपोर्ट के मुताबिक हामून ने 24 अक्टूबर तक चक्रवाती तूफान में बदलने के प्रमुख संकेत दिखाए हैं। आईएमडी ने अपने बुलेटिन में बताया है कि अगले 12 घंटों में इसके चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है। इसके उत्तर-उत्तरपूर्व की ओर बढ़ने और गहरे दबाव के रूप में 25 अक्टूबर की शाम के आसपास खेपुपारा और चटगांव के बीच बांग्लादेश तट को पार करने की बहुत संभावना है। 
 
आईएमडी के अनुसार क्योंझर, मयूरभंज और ढेंकनाल के अलावा उत्तरी और दक्षिणी तटीय जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होगी। मत्स्य पालन एवं पशु संसाधन विकास विभाग ने मछुआरों को गहरे समुद्र में न जाने की सलाह दी है। मौसम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए, दुर्गा पूजा आयोजक उत्सव के दौरान संभावित बारिश और हवा की तैयारी कर रहे हैं।

ओडिशा के लिए चेतावनी जारी : ओडिशा सरकार ने सभी जिला कलेक्टरों को किसी भी स्थिति के लिए तैयार रहने के निर्देश जारी किए हैं और प्रशासन से भारी बारिश की स्थिति में निचले इलाकों से लोगों को निकालने के लिए कहा है। मत्स्य पालन एवं पशु संसाधन विकास विभाग ने मछुआरों को गहरे समुद्र में न जाने की सलाह दी है। राज्य के तटीय जिलों में अगले 2 दिनों तक बारिश होने की संभावना है। आईएमडी ने कहा कि नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, असम, मेघालय और पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

जमानत याचिका मामले में SC ने दिखाई सख्‍ती, कहा- एक दिन की देरी मूल अधिकारों का उल्लंघन

खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

सभी देखें

नवीनतम

कश्मीर में बढ़ा आधुनिक हीटिंग उपकरणों के प्रचलन, घटी कांगड़ी की मांग

भारत दे रहा EU को सबसे ज्‍यादा ईंधन, जानिए क्‍या है रूस से कनेक्‍शन

LIVE: कौन बनेगा महाराष्‍ट्र का CM, गठबंधन के साझेदार करेंगे फैसला

बोकारो में पीएम मोदी बोले, भर्ती माफिया को पाताल में से भी ढूंढकर जेल भेजेंगे

UP : बिजनौर में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, घर में मिले पति-पत्‍नी और बेटे के शव

अगला लेख
More