Weather Updates: चक्रवाती तूफान हामून उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ा, दिल्ली में वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में

Webdunia
गुरुवार, 26 अक्टूबर 2023 (08:50 IST)
Weather Updates: भीषण चक्रवाती तूफान हामून (Cyclonic storm Hamoon) उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ गया है और 25 अक्टूबर को 1.30 और 2.30 बजे भारतीय समयानुसार 21.9 उत्तरी अक्षांश और 91.9 पूर्वी अक्षांश के पास चटगांव के दक्षिण में बांग्लादेश तट को पार कर गया है और हवा की गति 75 से 85 और 95 के बीच चक्रवाती तूफान के रूप में है। तूफान के असर से वर्षा (rain) होने की संभावना है। दिल्ली में वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में दर्ज की गई।
 
किमी प्रति घंटा यह अब कमजोर होकर गहरे अवसाद में तब्दील हो गया है। आज 25 अक्टूबर की शाम तक यह डिप्रेशन में और कमजोर हो सकता है। एक चक्रवाती परिसंचरण आंध्रप्रदेश तट से दूर उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर समुद्र तल से 1.5 से 3.1 किमी ऊपर है।
 
दिल्ली में वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में : नई दिल्ली से मिले समाचारों के अनुसार दिल्ली में वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में दर्ज की गई। भारत मौसम विज्ञान विभाग आईएमडी ने कहा कि शहर में 31 अक्टूबर तक सुबह में धुंध छाई रहेगी। दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) बुधवार रात 9 बजे 252 रहा।
 
शून्य से 50 के बीच एक्यूआई 'अच्छा', 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है। रविवार को दिल्ली का एक्यूआई 313 के साथ बेहद खराब श्रेणी में रहा था, जो 17 मई के बाद से सबसे खराब एक्यूआई था। 17 मई को दिल्ली का एक्यूआई 336 था।
 
केरल के इडुक्की जिले में भारी बारिश : इडुक्की (केरल) से मिले समाचारों के अनुसार केरल के इडुक्की जिले में भारी बारिश के कारण अधिकारियों ने बुधवार को कुछ छोटे बांधों से पानी छोड़ा, जहां जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया था। इडुक्की के जिला प्रशासन ने कहा कि पंपला बांध से 500 क्यूमेक्स (क्यूबिक मीटर प्रति सेकंड) पानी छोड़ने और कल्लार बांध के 2 फाटक 10 सेंटीमीटर बढ़ाने की अनुमति दी गई है।
 
प्रशासन ने कहा कि दोनों बांधों के जलग्रहण क्षेत्र में भारी वर्षा और उनके जल भंडारण स्तर में वृद्धि को देखते हुए यह अनुमति दी गई थी। प्रशासन ने पेरियार, कल्लार और चिन्नार नदियों के किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क रहने और अधिकारियों द्वारा जारी सुरक्षा निर्देशों का पालन करने की सलाह दी। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को इडुक्की और राज्य के 3 अन्य जिलों में येलो अलर्ट जारी किया था। भारी बारिश के बाद राज्य के कुछ हिस्सों में भूस्खलन की भी खबरें हैं।
 
आज के मौसम की संभावित गतिविधि : स्काईमेट वेदर (skymet weather) के अनुसार आज गुरुवार को केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। पूर्वोत्तर भारत, गंगीय पश्चिम बंगाल, तटीय ओडिशा, तटीय आंध्रप्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप में हल्की बारिश संभव है। उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट हो सकती है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में STF को बड़ी कामयाबी, शूटर शिवकुमार बहराइच से गिरफ्तार, 4 अन्य भी पकड़े गए

कौन है आतंकी अर्श डल्ला, जिसे कनाडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

Maharashtra Election : 500 में सिलेंडर, महिलाओं को 3000 और जातीय जनगणना का वादा, महाराष्ट्र के लिए MVA का घोषणा पत्र

योगी ने अखिलेश के PDA का भी कर दिया नामकरण, प्रोडक्शन हाउस ऑफ दंगाई एंड अपराधी

मल्लिकार्जुन खरगे ने PM मोदी पर साधा निशाना, लाल किताब को लेकर दिया यह बयान...

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: विमान में बम की झूठी धमकी, एक गिरफ्तार

बहराइच हिंसा में UP पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, मुख्य साजिशकर्ता 5 साथियों के साथ गिरफ्तार

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में STF को बड़ी कामयाबी, शूटर शिवकुमार बहराइच से गिरफ्तार, 4 अन्य भी पकड़े गए

अयोध्या में 35 लाख से ज्‍यादा श्रद्धालुओं ने की 14 कोसी परिक्रमा

कौन है आतंकी अर्श डल्ला, जिसे कनाडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

अगला लेख
More