Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Cyclone Yaas का असर, इन एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन रद्द

हमें फॉलो करें Cyclone Yaas का असर, इन एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन रद्द
, मंगलवार, 25 मई 2021 (11:45 IST)
समस्तीपुर। बंगाल की खाड़ी मे उठे चक्रवाती तूफान ‘यास’ के कारण पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर रेल मंडल प्रशासन ने ऐहतियात के तौर पर 09 प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन को रद्द करने का निर्णय लिया है।
 
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह मीडिया प्रभारी सरस्वती चन्द्र ने बताया कि चक्रवाती तूफान के कारण 03021 हावड़ा-एक्सप्रेस ट्रेन, 03019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस ट्रेन, 03043 हावड़ा-रक्सौल एक्सप्रेस ट्रेन 26 मई को हावड़ा से रद्द रहेगी। इसी तिथि को 03185 सियालदह-जयनगर विशेष गाड़ी सियालदह से रद्द रहेगी।
 
उन्होंने बताया इसके अलावे मुजफ्फरपुर से चलने वाली 03158 मुजफ्फरपुर- कोलकाता विशेष ट्रेन, 05234 दरभंगा- कोलकाता विशेष गाड़ी दरभंगा से, 03022 रक्सौल- हावड़ा विशेष ट्रेन रक्सौल से और 03186 जयनगर- सियालदह विशेष गाड़ी का परिचालन जयनगर से दिनांक 26 मई को रद्द रहेगा।
 
चंद्र ने बताया कि इसी प्रकार कोलकाता से चलने वाली 05233 कोलकता-दरभंगा स्पेशल ट्रेन आगामी 27 मई को रद्द रहेगी। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ऑक्सीजन सपोर्ट पर होने के बावजूद महिला बना रही किचन में खाना, तस्‍वीर देख सोशल मीड‍िया में फूटा गुस्‍सा